Advertisment

Bollywood Celebs Who Disappeared: सिर्फ धमाकेदार डेब्यू काफी नहीं! जानिए वो बॉलीवुड सितारे जो हिट शुरुआत के बाद अचानक हो गए गायब

ताजा खबर: बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं और कुछ अपनी पहली ही फिल्म से छा जाते हैं. लेकिन केवल अच्छी शुरुआत ही किसी सितारे के करियर की गारंटी नहीं होती.

New Update
Bollywood Celebs Who Disappeared
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:Bollywood Celebs Who Disappeared: बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे आते हैं और कुछ अपनी पहली ही फिल्म से छा जाते हैं. लेकिन केवल अच्छी शुरुआत ही किसी सितारे के करियर की गारंटी नहीं होती. फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहना उतना ही मुश्किल है जितना यहां तक पहुंचना. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने धमाकेदार डेब्यू किया, लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए.

1. Imran khan

Imran Khan

साल 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ से डेब्यू करने वाले इमरान खान ने लाखों दिलों को जीता. आमिर खान के भांजे इमरान को इस फिल्म के लिए खूब सराहा गया. इसके बाद उन्होंने ‘दिल्ली बेली’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर आ गया. 2015 की फिल्म 'कट्टी-बट्टी' के बाद से इमरान ने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि, खबरें हैं कि वह एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

2. Asin

Asin

साउथ इंडस्ट्री में सुपरहिट करियर के बाद असिन ने बॉलीवुड में ‘गजनी’ से कदम रखा और वो भी आमिर खान के साथ. इसके बाद उन्होंने सलमान, अक्षय और अजय जैसे सुपरस्टार्स के साथ हिट फिल्में दीं – जैसे 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'खिलाड़ी 786'. लेकिन शादी के बाद असिन ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और अब वो पूरी तरह निजी जिंदगी में व्यस्त हैं.

3. Ayesha Takia

Ayesha Takia

‘टार्जन द वंडर कार’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आयशा टकिया ने ‘डोर’, ‘वांटेड’, ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया. लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और 2011 की फिल्म 'मोड़' के बाद से उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया.

4. Amrita Rao

Amrita Rao

‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों से अमृता राव ने लाखों दर्शकों का दिल जीता. सरल, सादगी भरे किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली अमृता का करियर धीरे-धीरे ठहर गया. वो आखिरी बार 2019 में फिल्म 'ठाकरे' में नजर आई थीं, लेकिन उसके बाद से उन्होंने भी फिल्मों से दूरी बना ली.

5. Zayed Khan

Zayed Khan

संजय खान के बेटे जायद खान ने ‘चुरा लिया है तुमने’ से डेब्यू किया था. ‘मैं हूं ना’ जैसी हिट फिल्म भी उनके करियर में शामिल है, लेकिन इसके बावजूद वो खुद को एक कामयाब एक्टर के रूप में स्थापित नहीं कर पाए. 2015 के बाद से वो भी इंडस्ट्री से गायब हैं.

6. Uday Chopra

Uday Chopra

यश चोपड़ा के बेटे और यशराज फिल्म्स के वारिस उदय चोपड़ा ने 'मोहब्बतें' और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उनका करियर उनके बैनर की सीमाओं में ही सिमट गया. 'धूम 3' के बाद से उन्होंने भी एक्टिंग छोड़ दी.

7. Sneha Ullal

Sneha Ullal

सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी' से डेब्यू करने वाली स्नेहा उल्लाल की तुलना ऐश्वर्या राय से की गई. लेकिन वो बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाईं और कुछ ही फिल्मों के बाद गायब हो गईं.

Read More

Kajol and Twinkle Khanna Show: काजोल और ट्विंकल खन्ना मिलकर ला रही हैं धमाकेदार टॉक शो ‘Two Much’, जानिए पूरी डिटेल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update :तुलसी और मिहिर की कहानी में नया मोड़, इन 3 नए चेहरों के साथ शुरू होगा शो

Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: रणबीर और आलिया की लंदन वेकेशन की झलक ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ 'ट्विर्ल गर्ल' वीडियो

Advertisment
Latest Stories