/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/parmeet-sethi-ddlj-2025-10-28-11-40-59.png)
ताजा खबर: 1995 की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन इस फिल्म में ‘कुलजीत सिंह’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता परमीत सेठी (Parmeet Sethi) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने इस क्लासिक फिल्म को एक नए नजरिए से देखने पर मजबूर कर दिया है.
Read More: Satish Shah की याद में नम हुईं आंखें, सोनू निगम ने ‘तेरे मेरे सपने’ गाकर दी भावुक श्रद्धांजलि
परमीत सेठी बोले — “राज ही असली विलन था”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Parmeet-Sethi-real-Birth-date-426921.jpg)
एक इंटरव्यू में परमीत सेठी ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी को कुलजीत के नजरिए से देखा जाए, तो शाहरुख खान का किरदार “राज मल्होत्रा” असल में विलन है.उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा —“DDLJ में कुलजीत ने कुछ गलत नहीं किया था. शाहरुख का जो किरदार है, राज, वो आकर मेरी मंगेतर को ले जाता है. मैं तो किसी और की मंगेतर के पीछे नहीं गया.”परमीत का कहना है कि जबकि पूरी फिल्म में राज को हीरो की तरह दिखाया गया है, लेकिन उनके किरदार कुलजीत के नज़रिए से देखा जाए तो राज ने उसकी सगाईशुदा मंगेतर छीन ली.
Read More : 18 साल बाद सलमान संग दिखेगी फिल्म 'पार्टनर' की जोड़ी, बैटल ऑफ गलवान से होगा शानदार कमबैक?
फैंस बोले — “राज तो हर फिल्म में यही करता था!”
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/10/24/article/image/Untitled-design-(62)-1761286859552-809998.jpg)
परमीत सेठी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन दिए.एक यूज़र ने लिखा —“DDLJ में तो ठीक है, लेकिन राज ने ‘पर्देस’ और ‘दिल तो पागल है’ में भी किसी और की गर्लफ्रेंड को पटाया था.”दूसरे फैन ने हंसी में कहा —“कभी ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान का प्यार छीन लिया, तो कभी ‘वीर-ज़ारा’ में प्रीति जिंटा का दिल.”सोशल मीडिया पर अब कई मीम्स और चर्चाएं हो रही हैं कि क्या शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों में उनका किरदार हमेशा किसी और की प्रेमिका के पीछे रहता था!
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
फिल्म की कहानी और असर
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/10/25-Years-of-Dilwale-Dulhania-Le-Jayenge-EXCLUSIVE-Initially-there-wasnt-a-fight-sequence.-But-Shah-Rukh-insisted-Ek-FIGHT-toh-honi-chahiye-yaar-Parmeet-Seth-238285.jpg)
DDLJ का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था, जबकि फिल्म में शाहरुख खान (राज) और काजोल (सिमरन) की जोड़ी ने इतिहास रच दिया था. यूरोप की यात्रा पर निकले दो भारतीय युवाओं की यह प्रेम कहानी परंपरा और आधुनिकता का शानदार मिश्रण थी.फिल्म के डायलॉग —“बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं”से लेकर “जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िंदगी”तक, आज भी दर्शकों के ज़ेहन में बसे हुए हैं.मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमा में यह फिल्म 25 साल से अधिक समय तक चली और आज भी भारतीय सिनेमा में रोमांस की परिभाषा मानी जाती है.
परमीत सेठी का करियर
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/2/23/Parmeet_sethi-754819.jpg)
परमीत सेठी ने अपने करियर की शुरुआत DDLJ (1995) से की थी, जिसमें उन्होंने देसी माचो मैन ‘कुलजीत’ की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे दिलजले, धड़कन, बाज़: अ बर्ड इन डेंजर, और रुस्तम जैसी फिल्मों में नज़र आए.टीवी की दुनिया में भी उनका सफर शानदार रहा है. उन्होंने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘सुमित संभाल लेगा’ जैसे शोज़ में यादगार किरदार निभाए.सिर्फ अभिनय ही नहीं, उन्होंने निर्देशन में भी कदम रखा और ‘बदमाश कंपनी’ (2010) जैसी फिल्म बनाई, जिसमें शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं.
FAQ
1. परमीत सेठी ने DDLJ में कौन-सा किरदार निभाया था?
उन्होंने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) में कुलजीत सिंह, यानी काजोल के मंगेतर का किरदार निभाया था.
2. परमीत सेठी ने शाहरुख खान के किरदार को विलन क्यों कहा?
परमीत सेठी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि “राज (शाहरुख खान) मेरी मंगेतर को छीनकर ले गया, जबकि मैंने किसी की मंगेतर नहीं छीनी.” इस नज़रिए से उन्होंने राज को फिल्म का “वास्तविक विलन” बताया.
3. क्या फैंस परमीत सेठी की बात से सहमत हैं?
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि शाहरुख खान ने “परदेस,” “दिल तो पागल है,” “वीर ज़ारा” जैसी फिल्मों में भी किसी और की प्रेमिका को हासिल किया था, इसलिए यह बात सही लगती है.
4. DDLJ कब रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन किसने किया था?
DDLJ 1995 में रिलीज हुई थी और इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले बनी थी.
5. DDLJ में शाहरुख खान और काजोल के किरदारों के नाम क्या थे?
फिल्म में शाहरुख खान का नाम राज मल्होत्रा और काजोल का नाम सिमरन सिंह था.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
Shahrukh Khan | ddlj dialogues | DDLJ famous scene | ddlj iconic dialogues
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)