/mayapuri/media/media_files/2025/10/27/govinda-2025-10-27-22-37-43.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. अपनी दमदार कॉमेडी, डांस और अनोखे अंदाज से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले गोविंदा अब लंबे समय बाद सलमान खान (Salman Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी आखिरी बार 2007 में सुपरहिट फिल्म ‘पार्टनर’ में नजर आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
सलमान की फिल्म से होगी गोविंदा की वापसी
/mayapuri/media/post_attachments/stories/salman_govinda-758458.jpg)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान (Battle Of Galwan)’ में गोविंदा को एक अहम किरदार के लिए साइन किया है. इस फिल्म के जरिए गोविंदा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में गोविंदा का किरदार काफी मजबूत और कहानी के लिए जरूरी होगा.सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई कलाकारों को उनके कठिन समय में फिल्मों के जरिए दोबारा मौका दिया है. इस बार उन्होंने अपने पुराने दोस्त गोविंदा की वापसी में भी अहम भूमिका निभाई है.
गोविंदा का नया लुक हुआ वायरल
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/10/19/03d934acce0af6f65d2d2dfbe6ee0c451760857996435276_original-305076.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)
हाल ही में गोविंदा का मूंछों वाला नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस लुक को देखने के बाद फैंस ने अनुमान लगाया कि यह लुक उनकी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का ही हिस्सा है. इस मूवी में वह एक गंभीर और इमोशनल किरदार निभा सकते हैं, जो अब तक के उनके कॉमेडी रोल्स से बिल्कुल अलग होगा.कुछ समय पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर नजर आई थीं. इस दौरान सलमान ने इशारों-इशारों में गोविंदा के साथ काम करने का संकेत दिया था. इसी वजह से यह चर्चा और तेज हो गई कि दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं.
Read More : सिर्फ 25 की उम्र में खत्म हो गई जामताड़ा 2 के एक्टर सचिन चंदवाडे की ज़िंदगी
कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’?
/mayapuri/media/post_attachments/vi/9G6gBpby58g/maxresdefault-256489.jpg)
निर्देशक अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में भारत और चीन के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है. फिल्म की आधी शूटिंग पूरी हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जून 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में होंगी. यह फिल्म एक वॉर ड्रामा होगी, जो देशभक्ति और इंसानी जज्बात दोनों को दर्शाएगी.
‘पार्टनर’ के 18 साल बाद दोबारा धमाल
/mayapuri/media/post_attachments/2024/07/salman-govinda-475688.jpg)
गोविंदा और सलमान खान की जोड़ी ने ‘पार्टनर’ में शानदार हिट दी थी. उस वक्त दर्शकों ने दोनों की कॉमिक टाइमिंग और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था. अब जब 18 साल बाद दोनों फिर से एक साथ पर्दे पर आने वाले हैं, तो फैन्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
Read More: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय? बहन पलक ने किया बड़ा खुलासा
FAQ
1. गोविंदा और सलमान खान फिर से किस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं?
गोविंदा और सलमान खान 18 साल बाद अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan)’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.
2. आखिरी बार सलमान खान और गोविंदा ने कब साथ काम किया था?
दोनों आखिरी बार साल 2007 में सुपरहिट फिल्म ‘पार्टनर’ में नजर आए थे.
3. ‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म की कहानी किस पर आधारित है?
यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए सैन्य संघर्ष पर आधारित है.
4. ‘बैटल ऑफ गलवान’ कब रिलीज होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म जून 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
5. फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्देशन कौन कर रहा है?
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं.
Read More: ‘Jatadhara’ में सोनाक्षी-सुधीर बाबू ने की 24 घंटे की तपस्या?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)