/mayapuri/media/media_files/2025/08/07/pati-patni-aur-woh-2-ayushmann-khurrana-2025-08-07-10-42-07.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के टैलेंटेड और एक्सपेरिमेंटल एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्मों का दर्शकों को हमेशा से बेसब्री से इंतजार रहता है. हर बार कुछ नया और हटके कंटेंट देने वाले आयुष्मान अब एक बार फिर से चर्चा में हैं अपनी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो 2' (Pati Patni Aur Woh 2) को लेकर. साल 2019 में आई कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो की सफलता के बाद अब इसका सीक्वल बनने जा रहा है जिसमें दर्शकों को बिल्कुल नई स्टारकास्ट नजर आने वाली है.
फिल्म में नए चेहरों की एंट्री
सीक्वल में मेकर्स ने ओरिजिनल कास्ट को हटाकर पूरी तरह से फ्रेश टैलेंट को शामिल किया है. इस बार फिल्म के लीड रोल में आयुष्मान खुराना नजर आएंगे और उनके साथ रोमांस करती दिखेंगी तीन हसीनाएं. पहले से ही इस फिल्म के लिए सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) का नाम फाइनल हो चुका है. अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस लिस्ट में एक और खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है – रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh).
रकुल की एंट्री से रोमांस का तिगुना तड़का
रकुल प्रीत सिंह की एंट्री के बाद फिल्म में तीन-तीन प्रेम कहानियां देखने को मिलेंगी, जो इस रोमांटिक कॉमेडी को और भी मजेदार बना देंगी. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रकुल फिल्म में तीसरी हीरोइन की भूमिका निभाएंगी और आयुष्मान के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक होगी.यह दूसरा मौका होगा जब रकुल और आयुष्मान एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले दोनों साल 2022 में आई फिल्म 'डॉक्टर जी' में एक साथ दिखे थे, जहां दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी.
कब रिलीज होगी 'पति पत्नी और वो 2'?
फिल्म के क्लोज़ सोर्सेस की मानें तो पति पत्नी और वो 2 फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. मेकर्स स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर काम कर रहे हैं. जैसे ही कास्ट पूरी तरह फाइनल हो जाएगी, शूटिंग का शेड्यूल भी तय कर लिया जाएगा. खबरों की मानें तो यह फिल्म 2026 की दूसरी छमाही में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
क्या खास होगा इस सीक्वल में?
पहली फिल्म की कहानी शादीशुदा जिंदगी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और कॉमेडी के तड़के पर आधारित थी, वहीं इसका सीक्वल उससे भी बड़ा और मजेदार नजर आ रहा है. इस बार एक नहीं बल्कि तीन-तीन हीरोइनों के साथ हीरो के रिश्ते दिखाए जाएंगे, जिससे कॉमेडी और कन्फ्यूजन का डबल डोज मिलने की उम्मीद है.फिल्म की स्क्रिप्ट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि दर्शकों को पहले पार्ट से भी ज्यादा हंसी और मनोरंजन मिल सके. इसके अलावा, म्यूजिक और डायलॉग्स पर भी खास काम किया जा रहा है ताकि फिल्म यूथ और फैमिली दोनों को आकर्षित कर सके.
pati patni aur woh remake | bollywood news | Entertainment News
Read More
Aditya Narayan Birthday:संगीत के सुरों में पला-बढ़ा एक सितारा
Vishal Bhardwaj Birthday: क्रिकेटर बनने का अधूरा सपना और सिनेमा की दुनिया में कामयाबी की मिसाल