pawan singh divorce
ताजा खबर: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.पिछले कुछ महीनों से उनके और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद मीडिया की हेडलाइन्स बना हुआ है. मामला इतना बढ़ गया कि हाल ही में पवन सिंह को इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करनी पड़ी.अब इस विवाद पर पवन सिंह के वकील का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ज्योति की ओर से की गई 30 करोड़ रुपये की एलिमनी डिमांड पर प्रतिक्रिया दी है.
Read More : आर्यन खान मिमिक्री में हैं एक्सपर्ट? शाहेर बंबा ने किया खुलासा
2018 में हुई थी शादी, अब मामला कोर्ट में
साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी.पहली शादी टूटने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह रिश्ता स्थिर रहेगा, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे.रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और अब मामला तलाक की अर्जी तक पहुंच गया है.बीते कुछ समय से ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट्स और लाइव वीडियो के ज़रिए इस रिश्ते को लेकर अपनी बातें रख रही हैं,जिसके बाद यह विवाद और ज्यादा चर्चाओं में आ गया है.
Read More : दूसरे बच्चे के जेंडर चेक की अफवाह पर भड़कीं भारती सिंह
30 करोड़ की एलिमनी डिमांड पर वकील का बयान
पवन सिंह के वकील ने मीडिया से बातचीत में बताया कि“ज्योति सिंह ने कोर्ट में पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये एलिमनी की मांग की है.लेकिन यह सिर्फ एक दावा है, इसका कोई कानूनी असर नहीं जब तक कोर्ट आदेश न दे.”वकील ने यह भी कहा कि कोर्ट में फिलहाल मेंटेनेंस केस चल रहा है और इस पर फैसलापवन सिंह की वास्तविक आय और आर्थिक स्थिति को देखकर किया जाएगा.उन्होंने कहा —“ज्योति कुछ भी डिमांड कर सकती हैं, लेकिन कोर्ट का निर्णय ही अंतिम होगा.जब तक जज इस पर आदेश नहीं देते, तब तककिसी की बात का कोई मतलब नहीं है.”
Read More: वोटिंग रिजल्ट ने मचा दी सनसनी! इस हफ्ते जाएगा घर से सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी
“मीडिया में प्रचार करना गलत, बैठकर बात करनी चाहिए”
वकील ने मीडिया से यह भी अपील की कि इस तरह के निजी मामलों को“पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उछालना गलत है.”उन्होंने कहा कि पवन और ज्योति को शांति से बैठकर बात करके समाधान निकालना चाहिए,क्योंकि इस विवाद ने दोनों की इमेज और मानसिक स्थिति पर असर डाला है.उनका कहना था —“इतनी बेइज्जती के बाद कौन साथ रहेगा?यह एक संवेदनशील मामला है, जिसे मीडिया की बजाय कोर्ट के भीतर ही सुलझाया जाना चाहिए.”
ज्योति सिंह के हंगामे से मामला बढ़ा
कुछ हफ्ते पहले ज्योति सिंह खुद पवन सिंह के घर पहुंच गई थीं,जहां उन्होंने लाइव वीडियो करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.उनके इस लाइव से यह साफ हुआ कि मामला अब पूरी तरह कानूनी मोड़ ले चुका है.फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों से अनुरोध किया कि वो इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से न लड़ें, बल्कि कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें.
FAQ
1. पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी कब हुई थी?
पवन सिंह ने अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से साल 2018 में शादी की थी.पहली शादी के कुछ साल बाद यह उनका दूसरा विवाह था, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.
2. पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच विवाद क्यों शुरू हुआ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच व्यक्तिगत मतभेद, झगड़े और भरोसे की कमी के कारण रिश्ता बिगड़ गया.धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
3. क्या दोनों का तलाक केस कोर्ट में चल रहा है?
हां, पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है.इस मामले में ज्योति सिंह ने मेंटेनेंस (भरण-पोषण) का दावा भी दाखिल किया है.
4. ज्योति सिंह ने एलिमनी में कितनी रकम मांगी है?
ज्योति सिंह ने पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये एलिमनी के तौर पर डिमांड की है.हालांकि, पवन सिंह के वकील ने कहा है कि यह सिर्फ ज्योति का दावा है,
अंतिम फैसला कोर्ट ही करेगा.