/mayapuri/media/media_files/wcYkRsO0mGL2PcV3auO7.jpg)
कोलकाता आरजी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हर कोई इंसाफ की मांग कर रहा हैं. वहीं अब बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर शुक्रवार शाम, 23 अगस्त 2024 को कोलकाता के पॉश साउथर्न एवेन्यू इलाके में कार चलाते समय एक बाइक सवार ने कथित तौर पर हमला किया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका हैं.
पायल मुखर्जी ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना
आपको बता दें बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने इस घटना के दौरान ही इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी और पूरी घटना के बारे में बताया. एक्ट्रेस की कार पर हमला करते हुए बाइक सवार ने शीशा तोड़ दिया, जिससे पायल बुरी तरह हिल गईं और रोने लगीं. वीडियो में पायल को भयावह अनुभव को याद करते हुए आंसू बहाते हुए देखा जा सकता है.
सुरक्षा को लेकर डरी हुई है पायल
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/bengali-actress-payel-mukherjee.webp)
वहीं एक्ट्रेस पायल मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो में कहा, ''मैंने अपनी सुरक्षा के डर से बाहर आने से इनकार कर दिया, तो उस आदमी ने मेरी दाईं ओर की खिड़की के शीशे पर जोरदार हमला किया और जिससे उसने कार के शीशे को तोड़ दिया, जिससे मेरा हाथ घायल हो गया. मुझे नहीं पता कि हम अब कहां खड़े हैं. अगर शाम के समय भीड़-भाड़ वाली सड़क पर किसी महिला को इस तरह से परेशान किया जा सकता है और उसके साथ बदसलूकी की जा सकती है, तो यह वास्तविक स्थिति का उदाहरण है. और यह सब तब होता है जब शहर भर में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर रैलियां निकाली जाती हैं''.
एक्ट्रेस ने शेयर की हमलावर की डिटेल
/mayapuri/media/post_attachments/f7222e714e6559e9d43764ea7a280f8545da8707dc21af0b9389467d864a1e98.jpg)
इसके साथ ही पायल मुखर्जी ने हमलावर की बाइक की डिटेल भी शेयर की है. वीडियो में पायल मुखर्जी ने यह भी दावा किया कि एक युवक ने अपनी दोपहिया गाड़ी उनकी कार के आगे रोकी और उनसे गाड़ी से बाहर आने को कहा. जब उन्होंने बाहर निकलने से मना कर दिया, तो बाइक सवार ने उनकी कार की दाहिनी तरफ की खिड़की तोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
/mayapuri/media/post_attachments/2916587282d6ea3cc158b875071bdd92c4ebed638d270ba607d896e08097ec04.jpg)
वहीं आरोपी की पहचान कमांड अस्पताल के जूनियर कमीशन अधिकारी एम आई अरासन (39) के रूप में हुई है और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(1), 74, 79, 324(2) और 351(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसने (आरोपी ने) कथित तौर पर पायल मुखर्जी पर चिल्लाया और कार का शीशा तोड़ दिया. आरोपी ने पायल मुखर्जी को धमकाया और उनके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया".
Read More:
'अल्फा' की शूटिंग को लेकर Sharvari Wagh ने दिया ये रिएक्शन
Arshad Warsi के 'जोकर' वाले कमेंट पर Nag Ashwin ने तोड़ी चुप्पी
मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने पर Kriti Sanon ने दिया ये रिएक्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)