/mayapuri/media/media_files/YlN4IxDt1ET4H2ZQ48o1.png)
Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार का आयोजन पिछले दिनों मुंबई स्थित जुहू के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में किया गया जहां फिल्म जगत से पूनम ढिल्लों, दीपक तिजोरी, रोहित रॉय, राजपाल यादव, अर्चना गौतम, राकेश बेदी, बृजेन्द्र काला, उदित नारायण, अली गनी, अनिल शर्मा, मनीष वाधवा और डॉ. सुरभि धनवाला के अलावा कई हस्तियों को दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया.
डॉ. सुरभि धनवाला को मिला बेस्ट सेलिब्रिटी डॉक्टर अवॉर्ड
सुरभि धनवाला फिल्म जगत की जानी मणि डॉक्टर हैं. फिजियोथेरेपी और नेचुरोपैथी के जरिए उन्होंने कई क्रिकेटर और फिल्मी सितारों का इलाज किया है. डॉ. सुरभि धनवाला भारत की पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भी इलाज कर चुकी हैं. पद्मश्री अली गनी ने डॉ. सुरभि धनवाला को बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ सेलिब्रिटी डॉक्टर के तौर पर दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशफाक खोपेकर और सह संयोजक बाबू भाई थिबा हैं. बता दें की इस अवार्ड से शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ, महिमा चौधरी, रजत कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, हिमेश रेशमिया जैसे अनेक फिल्मी सितारों को सम्मानित किया जा चुका है.
Dadasaheb Phalke Film Foundation Award
Read More:
SAVI Review: दिव्या खोसला के मजबूत कंधो पर सवार हुई सावी
नंदमुरी बालकृष्ण ने मंच पर अंजलि को दिया धक्का, एक्ट्रेस ने किया बचाव
धड़क 2 को लेकर बोले श्रेयस पुराणिक, कहा-'धर्मा फिल्म पर काम करना...'
Raj Khosla को क्यों प्रशंसनीय फिल्म निर्माताओं में शामिल नहीं किया गया