प्रेस फोटोग्राफर Pradeep Bandekar की प्रेयर मीट में शामिल हुए सितारे

ताजा खबर: प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर का 11 अगस्त 2024 को निधन हो गया है. वही आजप्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
प्रेस फोटोग्राफर Pradeep Bandekar की प्रेयर मीट में शामिल हुए सितारे
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pradeep Bandekar Prayer Meet: बॉलीवुड के जाने माने अनुभवी प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर का 11 अगस्त 2024 को निधन हो गया है. प्रदीप बांदेकर का 70 साल की उम्र में हार्ट अटैक से  निधन हुआ था. वही आज 23 अगस्त 2024 को प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की. प्रसिद्ध फोटोग्राफर प्रदीप बांद्रेकर के निधन के बाद उनके सम्मान में आयोजित प्रेयर मीट में उनके करीबी, मित्र, और शुभचिंतकों ने भाग लिया फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे इस मौके पर उपस्थित रहे सभी ने एक साथ मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके योगदान को याद किया

प्रदीप बांद्रेकर का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा योगदान रहा है, और उनके जाने से इंडस्ट्री में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है उनकी यादें और उनका काम हमेशा जीवित रहेगा

प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में पहुंचे स्टार्स

73cda9f6-3636-4814-b916-ca8fcb70f9c3.jpg

प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में एक्टर जैकी श्रॉफ पहुंचे. जो इस दौरान सिंपल लुक में नजर आए. उन्होंने हाथ में एक पौधा भी लिया हुआ था.

इस प्रेयर मीट पर आमिर खान एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए.

एक्टर अनिल कपूर भी प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में नके श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे.

एक्ट्रेस विद्या बालन भी प्रदीप बांदेकर की प्रेयर मीट में शामिल हुई. जो ग्रीन कलर के अनारकली सूट में नजर आई.

ui

uyy

ytut

juy

ijou

ty

बॉलीवुड के जाने-माने प्रेस फोटोग्राफर थे प्रदीप बांदेकर

बता दें प्रदीप बांदेकर एक मशहूर पत्रकार फोटोग्राफर थे. उन्होंने कई मशहूर फिल्मी सितारों के साथ काम किया. हालांकि वे पर्दे के पीछे के चेहरे थे, लेकिन उन्होंने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली थी.  प्रेस फोटोग्राफर प्रदीप बांदेकर के अजय देवगन से लेकर मनोज बाजपेयी तक, फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों के साथ सबसे अच्छे संबंध थे.

Read More:

आर्थिक तंगी के दिनों को Rajkummar Rao ने किया याद

ट्रोलिंग के बाद Ayesha Takia ने इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट

'Stree 2' ने बॉक्स ऑफिस पर किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

TMKOC शो को छोड़ने पर शरद सांकला उर्फ ​​अब्दुल ने तोड़ी चुप्पी

Latest Stories