/mayapuri/media/media_files/2025/07/30/priyanka-chopra-2025-07-30-14-04-28.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बना चुकीं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 2002 में तमिल फिल्म से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका ने हर किरदार में खुद को साबित किया है. अपने टैलेंट, खूबसूरती और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने दुनियाभर में अपने फैंस बनाए हैं.हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटोशूट के दौरान दिल से जुड़ी कई बातें साझा कीं. इस बातचीत में उन्होंने अपनी पुरानी यादें, भविष्य की इच्छाएं और अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलकर बात की.
अगर होती टाइम मशीन, तो लौट जातीं पापा के पास
प्रियंका से जब पूछा गया कि अगर उन्हें टाइम मशीन मिल जाए तो वह किस दौर में लौटना चाहेंगी? इस पर उनका जवाब बेहद भावुक था. उन्होंने कहा, “मैं अपने डैड के साथ घूमना-फिरना चाहूंगी. मैं उन्हें बहुत याद करती हूं. वह बहुत ही मजेदार व्यक्ति थे. मैं साल 2000 के मध्य में लौटना चाहूंगी. उस वक्त वह बहुत खुश रहा करते थे.”प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा एक आर्मी डॉक्टर थे और प्रियंका उनसे बेहद क्लोज थीं. उनके निधन ने प्रियंका की जिंदगी में एक गहरा खालीपन छोड़ा है, जिसे वह अब भी महसूस करती हैं.
15 साल बाद कैसी दिखती हैं प्रियंका की जिंदगी?
जब प्रियंका से पूछा गया कि वह 15 साल बाद खुद को किस रूप में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मैं जिंदा और स्वस्थ रहना चाहती हूं. खुश और संतुष्ट रहना चाहती हूं.”यह बात उनके जीवन के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाती है. उन्होंने आगे कहा कि उम्र के साथ-साथ उन्होंने एक बात सीखी है – “कहीं भी कूदने से पहले सोच लेना चाहिए.” वह मानती हैं कि पहले वे कई बार बिना सोचे निर्णय ले लेती थीं, लेकिन अब वह पहले विचार करती हैं.
किस बात से डर लगता है प्रियंका को?
इस सवाल पर प्रियंका ने कहा, “मुझे अपने परिवार को खोने के एहसास से डर लगता है.” प्रियंका का अपने परिवार से गहरा जुड़ाव रहा है. उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनकी मां मधु चोपड़ा, पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं. वह जब भी समय मिलता है, अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं.
प्रियंका की सोच ने छुआ दिल
प्रियंका की यह बातचीत दर्शाती है कि शोहरत और ग्लैमर के पीछे भी एक भावुक दिल धड़कता है, जिसे अपनों से लगाव और बीते लम्हों की कसक महसूस होती है. उनका यह बयान हर उस व्यक्ति से जुड़ता है, जिसने किसी प्रिय को खोया है या जो बीते पलों को फिर से जीना चाहता है.एक अभिनेत्री के रूप में ग्लोबल पहचान बनाने वाली प्रियंका आज भी अपने मूल्यों और रिश्तों को सबसे ऊपर रखती हैं. उनकी यह सादगी और भावनात्मक गहराई ही उन्हें एक सच्चा इंसान और एक बेहतरीन रोल मॉडल बनाती है.
actress priyanka chopra | Priyanka Chopra News | Priyanka Chopra father | priyanka chopra movies | priyanka chopra movies tv shows | Priyanka Chopra Upcoming Film | bollywood news