Advertisment

Salman Khan Bodyguard: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया ऐड में अभिनय, रक्षा बंधन कैंपेन से जीता दिल

ताजा खबर: सलमान खान के लंबे समय से साथ निभा रहे बॉडीगार्ड शेरा अब केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं रह गए हैं. 14 साल पहले 2011 की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में एक गाने

New Update
Salman Khan Bodyguard
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: सलमान खान के लंबे समय से साथ निभा रहे बॉडीगार्ड शेरा अब केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं रह गए हैं. 14 साल पहले 2011 की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में एक गाने में कैमियो करने वाले शेरा ने अब एक विज्ञापन में अभिनय करके इंटरनेट पर धूम मचा दी है. हाल ही में उन्होंने एक ग्रोसरी डिलीवरी ऐप के रक्षा बंधन कैंपेन में हिस्सा लिया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.

शेरा बने सभी के 'भाई' – रक्षा बंधन एड में दमदार अंदाज़

इंस्टामार्ट के नए एड कैंपेन में शेरा को 'भाई' की भूमिका में दिखाया गया है. एड की कहानी में वह कई अलग-अलग महिलाओं की मदद करते नजर आते हैं – कोई बारिश में फंसी होती है तो शेरा उसे ऑटो दिलवाते हैं, तो कहीं एक कॉलेज गर्ल को असहज करने वाले लड़के से बचाते हैं. शेरा का किरदार एक सुरक्षा कवच और भाई जैसे सहारा देने वाले इंसान के रूप में दिखाया गया है.विज्ञापन का अंत इस भावनात्मक लाइन के साथ होता है:"इस रक्षा बंधन, अपने भाई को राखी ज़रूर भेजें, जैसे वो हर बार आपके लिए खड़ा रहता है."इस एड में 'भाई' शब्द के जरिए सलमान खान की लोकप्रिय उपाधि 'भाईजान' से भी एक खूबसूरत वर्डप्ले किया गया है, जिसे फैंस ने खासा पसंद किया.

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Salman Khan's bodyguard Shera

यह एड शुक्रवार को रिलीज़ हुआ और इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मार्केटिंग पेजों और फैन क्लब्स ने इसे जमकर शेयर किया. कई यूज़र्स ने शेरा की तुलना युवराज सिंह और मीका सिंह से की. वहीं, कुछ ने मजाक में लिखा – "अब शेरा खुद भाई बन गए हैं, भाई के बॉडीगार्ड से भाई लोगों के भाई!"

शेरा कौन हैं?

Salman Khan’s bodyguard Shera’

शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. वे 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी खुद की सिक्योरिटी कंपनी "टाइगर सिक्योरिटी" भी शुरू की है, जो अब तक कई बॉलीवुड और इंटरनेशनल सितारों को सुरक्षा सेवाएं दे चुकी है.2017 में जब जस्टिन बीबर का मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ था, तब उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी शेरा के हाथ में ही थी.

बॉडीबिल्डिंग से बॉडीगार्ड बनने का सफर

 Salman's bodyguard

शेरा ने अपने करियर की शुरुआत बॉडीबिल्डिंग से की थी.

  • 1987 में उन्होंने मुंबई जूनियर टाइटल जीता

  • 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के रनर-अप रहे

90 के दशक की शुरुआत में उन्होंने सिक्योरिटी लाइन में कदम रखा और कुछ ही समय बाद सलमान खान के साथ जुड़ गए.

सलमान की 'सिकंदर' रही फ्लॉप

Salman Khan's bodyguard Shera

जहां शेरा का विज्ञापन वायरल हो रहा है, वहीं सलमान खान की हालिया फिल्म 'सिकंदर' को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. एआर मुरुगदोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे सितारे थे. फिल्म ने ₹200 करोड़ के बजट पर सिर्फ ₹176 करोड़ की कमाई की, जिससे इसे बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक माना गया.

Salman Khan News | Salman Khan Movies | salman khan bodyguard | Salman Khan Bodyguard Salary | Salman Khan Bodyguard Shera | bollywood news | Entertainment News 

Read More

Krushna Abhishek-Kashmera Shah Mumbai Home: लक्ज़री लाइफस्टाइल के मालिक हैं कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, देखें घर की झलक

Avika Gor and Milind Chandwani wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द करने वाले हैं शादी? जानिए पूरी डिटेल्स

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

Jannat Zubair Photo:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, समंदर किनारे दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज़

Advertisment
Latest Stories