/mayapuri/media/media_files/2025/01/21/650ThhysbPbtO4IQCDYm.jpg)
पंजाबी एक्टर- सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 95' (Punjab 95) चर्चा में बनी हुई हैं. सिख कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित यह बायोग्राफिकल ड्रामा मूल रूप से 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी.हालांकि, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए फिल्म की रिलीज में देरी की घोषणा की.
दिलजीत ने शेयर की स्टोरी
आपको बता दें दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया, “हमें बहुत खेद है और आपको यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारे नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण फिल्म 'पंजाब 95' 7 फरवरी को रिलीज नहीं होगी”. बता दें मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इस बात की पुष्टि की थी फिल्म 'पंजाब 95' 7 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं.
CFBC ने दिया था फिल्म में 120 कट का सुझाव
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CFBC) के साथ विवाद के बाद फिल्म को स्थगित कर दिया गया था. सीबीएफसी ने शुरू में फिल्म में 120 कट का सुझाव दिया था, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है.
मेकर्स द्वारा रिलीज किया जा चुका हैं फिल्म पंजाब 95 का टीजर
ਪੰਜਾਬ ‘95
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 18, 2025
Releases in Cinemas Internationally Only
On 7th February #ChallengetheDarkness 🪔
Full Movie, No Cuts pic.twitter.com/kBkB3KIma5
वहीं 17 जनवरी 2025 को दिलजीत दोसांझ ने फिल्म पंजाब 95 का एक टीजर शेयर किया. टीजर की शुरुआत अर्जुन रामपाल के किरदार से होती है, जो कहता है, “पंजाब का इतिहास देखिए, सर. चाहे नदियों पर विवाद हो या ऑपरेशन ब्लूस्टार, इंदिरा गांधी की हत्या हो या 1984 के दंगे, राष्ट्रपति शासन से लेकर मुख्यमंत्री की हत्या और अब... पंजाब क्यों पीड़ित है?”टीज़र में दिलजीत दोसांझ को दिखाया गया है, जो सिख अधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं और सुखदेव सिंह के लापता होने की जांच कर रहे हैं. दोसांझ अपनी जान जोखिम में डालकर तस्वीरें खींचते और सुखदेव के लापता होने के मामले को सुलझाने के लिए सुराग तलाशते नजर आते हैं.
जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा 25,000 गैरकानूनी हत्याओं, गायब होने और गुप्त दाह संस्कारों का पर्दाफाश किया था. कथित तौर पर फिल्म में उसी पुलिस बल द्वारा उनके अपहरण, यातना और हत्या से पहले न्याय के लिए उनकी लड़ाई को दिखाया जाएगा. कथित तौर पर छह पुलिस अधिकारियों को इस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था.
फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा रामपाल और सुविंदर विक्की भी हैं.
Read More
Kartik Aaryan ने अपने बॉलीवुड सफर के बारे में की बात
FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान
कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
Emergency को बनाते समय कंगना रनौत ने किया इन संघर्षों का सामना