Advertisment

कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' और 'आजाद' ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
film Emergency-and-azaad
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' की 17 जनवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई. इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'इमरजेंसी' और 'आजाद' को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स भी मिला. वहीं फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'इमरजेंसी' और 'आजाद' ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

फिल्म 'इमरजेंसी' ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन 

Emergency Box Office Collection Day 3 Kangana Ranaut Anupam Kher Vishak  Nair Film Performance On First Sunday - Entertainment News: Amar Ujala - Emergency  Collection:'इमरजेंसी' ने उठाया रविवार की छुट्टी का फायदा,

आपको बता दें फिल्म 'इमरजेंसी' ने तीसरे दिन और बढ़त हासिल की. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने दूसरे दिन फिल्म ने 3.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन तीसरा दिन 4.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब तक फिल्म 'इमरजेंसी' का कुल कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये हो चुका है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखीं कंगना रनौत

Emergency Day 3 Collection: संडे टेस्ट में पास हुई इमरजेंसी! रविवार को  फिल्म ने छाप दिए इतने करोड़ - emergency day 3 box office collection kangana  ranaut film get benefits of weekend

कंगना रनौत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में उनके अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बलहारा और जी वी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं. फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.

'आजाद' ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

Box Office Report: 'इमरजेंसी' और Azaad ने वीकेंड पर मचाया गदर, जानिए कैसा  है Fateh और Game Changer का हाल

वहीं दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आएं.  फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 'आजाद' ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. 'आजाद' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसे में 'आजाद' का तीन दिनों का कुल कलेक्शन 4.65 करोड़ रुपये है.

17 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'आजाद' 

Azaad Box Office Collection Day 2 Starring Ajay Devgn Rasha Thadani Aaman  Devgan Film Earning - Entertainment News: Amar Ujala - Azaad Box Office Day  2:दूसरे दिन भी नहीं दिखी 'आजाद' की

रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, आजाद इंसानों और जानवरों के बीच के बंधन की कहानी का वादा करती है, जिसमें प्यार, वफादारी और साहस पर ध्यान केंद्रित किया गया है. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सेट, यह फिल्म 19 वर्षीय गोविंद और एक असाधारण घोड़े के बारे में है, जिसमें डकैत और जमींदारी व्यवस्था के विषय हैं.  फिल्म आजाद में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएंगे. यह फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.

Read More

Emergency को बनाते समय कंगना रनौत ने किया इन संघर्षों का सामना

करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर दी प्रतिक्रिया

अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन

नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories