Advertisment

FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान

ताजा खबर: ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के सेट पर अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी घायल हो गए हैं. वहीं FWICE ने मुंबई में स्टूडियो की खराब स्थिति के बारे में एक बयान जारी किया.

New Update
 Arjun Kapoor Jackky Bhagnani
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म एक्टर के साथ भूमि पेडनेकर और जैकी भगनानी भी नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई के रॉयल पाम होटल में फिल्म के एक गाने की शूटिंग हो रही थी. शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर हादसा हुआ. इस हादसे में अर्जुन, जैकी और फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज घायल हो गए. इस बीच अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस हादसे पर अपना बयान जारी किया हैं.

FWICE के अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर, जैकी के साथ हुई दुर्घटना पर कही ये बात

Arjun Kapoor Jackky Bhagnani injured as ceiling collapses on Mere Husband  Ki Biwi set - India Today
 
आपको बता दें फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने आश्वासन दिया कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है. उन्होंने स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, "कोई बड़ी चोट नहीं आई है. कुछ भी हो सकता था, लेकिन शुक्र है किसी को कुछ ज्यादा लगा नहीं." "जहां शूटिंग हो रही थी, वहां पर शूटिंग बंद कर दी गई है. रखरखाव न होने के कारण स्टूडियो में छत गिर गई और वहां कुछ भी हो सकता है. इसलिए सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया."

FWICE के अध्यक्ष ने दिया ये बयान


 
इसके साथ- साथ FWICE के अध्यक्ष ने यह भी आगे कहा, "हमने  इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. हमने फिल्म सिटी को भी लिखा है कि नींव इतनी पुरानी है कि वह कभी भी गिर सकती है. इसलिए, एक संरचनात्मक ऑडिट किए जाने की आवश्यकता है. दुर्घटना की स्थिति में अग्नि सुरक्षा के लिए कोई निकास द्वार नहीं है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री भगवान के सहारे चल रही है, लेकिन भगवान भी कब तक देखेंगे?"

अक्सर सेट पर दुर्घनाएं होती रहती हैं

वहीं अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं लेकिन कम ही रिपोर्ट की जाती हैं. “मुआवजा करके उसको दबा दिया जाता है. बहुत सी बातें तो हम तक पूछती भी नहीं, काम खोने के डर के चलते. उन्होंने कहा कि स्टूडियो के रखरखाव की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर और स्टूडियो मालिक की है. "वे सिर्फ स्टूडियो बनाते हैं और बिना रखरखाव के बुकिंग लेते रहते हैं. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है, तो फिल्म की शूटिंग मुंबई से बाहर हो जाएगी".

अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट

Arjun Kapoor on mild depression and Hashimoto's disease | HealthShots

अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में नजर आए थे. अजय देवगन की इस मल्टीस्टारर फिल्म में अर्जुन पहली बार विलेन के रोल में नजर आए थे. उनके किरदार 'डेंजर लंका' को फैंस ने खूब पसंद किया था.

Read More

कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन

Emergency को बनाते समय कंगना रनौत ने किया इन संघर्षों का सामना

करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर दी प्रतिक्रिया

अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories