Advertisment

15 साल पुराने हत्या के मामलों की गुत्थी को सुलझा पाएंगे राघव- कृतिका

ताजा खबर: राघव जुयाल वेब सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' में धैर्य करवा और कृतिका कामरा के साथ नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं राघव जुयाल और कृतिका कामरा से सीरीज से जुड़ी बातें.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
raghav juyal Kritika Kamra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक्टर राघव जुयाल जल्द ही वेब सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ धैर्य करवा और कृतिका कामरा भी हैं. यह सीरीज 9 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. सीरीज में राघव जुयाल और कृतिका कामरा पुलिस अधिकारी की भूमिका में 15 साल पुराने हत्या के मामले सुलझाते नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं राघव जुयाल और कृतिका कामरा से सीरीज से जुड़ी बातें.

'ग्यारह ग्यारह' से ऑडियंस के प्यार को लेकर बोली कृतिका

Kritika Kamra revealed the interesting reasons behind working in the series  Tandava | 'तांडव': कृतिका कामरा ने बताई 'तांडव' साइन करने की वजह, बोलीं-  मुझे इसकी स्क्रिप्ट बहुत ...

 'ग्यारह ग्यारह' से ऑडियंस के प्यार की उम्मीद को लेकर कृतिका कामरा ने कहा, "ग्यारह ग्यारह' मूवी में फिर से कुछ अलग करने की कोशिश की है. मैं जानती हूं कि हर बार कहा जाता है कि कुछ अलग करने की कोशिश की गई है, लेकिन सच में लोग देखें और बताएं कि उन्हें सच में कुछ अलग लगा, क्योंकि ट्रेलर से हमें भी ऐसा ही रिस्पॉन्स आया है. बस यही उम्मीद ऐसा ही एक बार शो देखने बैठ गए तो शो खुद ही अपना काम कर देगा और यह सबको पसंद आएगा.

'किल' की शूटिंग के दौरान राघव ने दिया था सीरीज के लिए ऑडिशन 

Dance Deewane 3 Host Raghav Juyal Apologizes on Social media after accused  of racial comment on Assam Contestant Dance Deewane 3 के होस्ट Raghav Juyal  को असम कंटेस्टेंट का मजाक उड़ना पड़ा

राघव जुयाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म 'किल' की शूटिंग के दौरान मैंने 'ग्यारह-ग्यारह' सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था. यह ऑडिशन काफी दिलचस्प रहा. मेकर्स को मेरा अभिनय पसंद आया और कुछ दिनों बाद मुझे कॉल आया कि मुझे इस रोल के लिए चुन लिया गया है.

'किल' की सफलता के बाद बदली राघव जुयाल जिंदगी? 

राघव जुयाल, बाॅलीवुड | Bollywood, Raghav juyal

राघव जुयाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे लगता है कि लोगों का नजरिया बदला है. अचानक से पॉलोअर्स बढ़ने शुरू हो गए हैं. साऊथ के फॉलो करने लगे हैं. कहते हैं कि क्या एक्टर है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि मेरी परफॉर्मेंस काफी सरप्राइजिंग रही. मेरे केस में सरप्राइज एलिमेंट्स ने बहुत काम किया है. ऑडियंस अचानक से बदल गई है. इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर्स का नजरिया बदल गया है. मेरे लिए कुछ चीजें बदली हैं और वह शायद ज्यादा जरूरी है.

बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है तो आपको क्या सीखने को मिला?

Gyaarah Gyaarah' trailer: Raghav Juyal, Kritika Kamra and Dhairya Karwa  break time barrier

'ग्यारह ग्यारह' से पहले जो भी चार फिल्में रही हैं. मेरे लिए वह अनुभव जरूरी था. मैंने सभी निर्देशकों से सीखा है. हर किसी के पास अपना अलग दिमाग होता है और सबसे अलग-अलग सीखने को मिला है. आदित्य सर का विजन बिल्कुल स्पष्ट होता है. उन्हें कि दर्शकों को क्या पसंद आएगा अलैरिटी है रिएक्ट करेगी. ऐसा ही कबीर सर के साथ भी है. मैंने बहुत कुछ सीखा है. 

इस इंडस्ट्री में टिके रहने का फॉर्मूला क्या है?

 It was challenging role for me: Actor Raghav Juyal on his upcoming series  'Gyaarah Gyaarah'मेरी जिंदगी में जिस फॉर्मूले ने काम किया है, यह है कि जी भी काम में करता हूं. उसे बड़ी ईमानदारी से करूं. किस्मत, तकदीर जो भी हो, सही समय पर हो लेकिन उस सही समय के लिए आपका हथौड़ा गर्म होना चाहिए. मैंने अनुभव किया है कि जब आपके पास कोई काम नहीं है तो आप उसका इस्तेमाल करें. क्राफ्ट में कुछ नया सीखें न कि आप लोगों के लिए नकारात्मक रहें.

Read More:

शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म किंग में नजर आएंगे मुंज्या फेम अभय वर्मा

मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली संग 'पागल प्यार' वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी

जब चड्डी-बनियान पहनकर पहुंचे थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने लगाई थी फटकार

परवीन बॉबी की बायोपिक में दिवंगत एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी तृप्ति?

Advertisment
Latest Stories