/mayapuri/media/media_files/2025/01/23/ozUZklRN2TN1aevRtPyj.jpg)
बॉलीवुड कलाकारों को धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्ट्रेस-गायिका सुगंधा मिश्रा कथित तौर पर उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें धमकियां मिली हैं. इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं अब एक्टर राजपाल यादव ने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों के बाद एक बयान जारी किया है.
राजपाल यादव ने जाहिर की प्रतिक्रिया
आपको बता दें एक्टर राजपाल यादव ने बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, "मैंने साइबर क्राइम विभाग और पुलिस दोनों को सूचित कर दिया है और उसके बाद मैंने किसी से बात नहीं की है. वास्तव में, जब मुझे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो इस बारे में बात करना मेरा काम नहीं है. मैं एक एक्टर हूं और अभिनय में मैं अपने काम के माध्यम से युवा और बूढ़े सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. इस मामले में जो कुछ भी कहने की ज़रूरत है, एजेंसियां जानकारी देने में सक्षम हैं. मैंने जो जानकारी मुझे पता थी, उसे शेयर कर दिया है".
धमकी भरे ईमेल में लिखी थी ये बात
वहीं पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था. मैसेज में लिखा था कि, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें". ईमेल भेजने वाले ने 'बिष्णु' नाम से साइन किया था.
4 दिसंबर, 2024 को राजपाल यादव को मिला था धमकी भरा मैसेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें 14 दिसंबर, 2024 को राजपाल यादव को एक शख्स से धमकी भरा ईमेल मिला, जिसने खुद को बिष्णु बताया और जिसका आईडी "डॉन" था. मैसेज में कपिल शर्मा और उनकी टीम पर हमले की चेतावनी दी गई थी, क्योंकि उनका शो सलमान खान द्वारा प्रायोजित है. इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और यादव की पत्नी राधा राजपाल यादव ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई.
Read More
लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर Monali Thakur की तबीयत, हॉस्पिटल में हुई एडमिट
हॉस्पिटल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर को Saif Ali Khan ने दिए 51 हजार
Vicky Kaushal ने फिल्म 'Chhaava' में मराठा योद्धा की भूमिका निभाने पर चुप्पी तोड़ी
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह