Advertisment

Rajpal Yadav ने पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: राजपाल यादव को ईमेल के माध्यम से धमकी भरे पत्र प्राप्त हुए हैं. राजपाल यादव ने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों के बाद एक बयान जारी किया है. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rajpal Yadav
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड कलाकारों को धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और एक्ट्रेस-गायिका सुगंधा मिश्रा कथित तौर पर उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें धमकियां मिली हैं. इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं अब एक्टर राजपाल यादव ने पाकिस्तान से जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों के बाद एक बयान जारी किया है. 

Kapil Sharma ,Rajpal Yadav और Remo D'souza को मिली धमकी,पाकिस्तान से आया  ई-मेल!

राजपाल यादव ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Rajpal Yadav apologises after snatching journalist's phone over Diwali  firecracker query - Life & Style - Aaj English TV

आपको बता दें एक्टर राजपाल यादव ने बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा, "मैंने साइबर क्राइम विभाग और पुलिस दोनों को सूचित कर दिया है और उसके बाद मैंने किसी से बात नहीं की है. वास्तव में, जब मुझे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो इस बारे में बात करना मेरा काम नहीं है. मैं एक एक्टर हूं और अभिनय में मैं अपने काम के माध्यम से युवा और बूढ़े सभी उम्र के लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश करता हूं मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. इस मामले में जो कुछ भी कहने की ज़रूरत है, एजेंसियां जानकारी देने में सक्षम हैं. मैंने जो जानकारी मुझे पता थी, उसे शेयर कर दिया है".

धमकी भरे ईमेल में लिखी थी ये बात

Rajpal Yadav Turns 52: Top 10 Comedy Movies of the Bhool Bhulaiyaa Actor  That Are a Must-Watch - News18

वहीं पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था. मैसेज में लिखा था कि, "हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें". ईमेल भेजने वाले ने 'बिष्णु' नाम से साइन किया था.

4 दिसंबर, 2024 को राजपाल यादव को मिला था धमकी भरा मैसेज

राजपाल यादव ने दिया था बिन पटाखे दिवाली का मैसेज, अब वीडियो मांगी माफी,  बोले 'मैं क्षमाप्रार्थी हूं' - rajpal yadav apologises on social media for  video urging them to celebrate diwali without crackers tmovs - AajTak

आपकी जानकारी के लिए बता दें 14 दिसंबर, 2024 को राजपाल यादव को एक शख्स से धमकी भरा ईमेल मिला, जिसने खुद को बिष्णु बताया और जिसका आईडी "डॉन" था. मैसेज में कपिल शर्मा और उनकी टीम पर हमले की चेतावनी दी गई थी, क्योंकि उनका शो सलमान खान द्वारा प्रायोजित है. इस पर तुरंत कार्रवाई की गई और यादव की पत्नी राधा राजपाल यादव ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कराई.

Advertisment
Latest Stories