/mayapuri/media/media_files/2025/02/03/CDeUVh6Cehy2LSF4htfz.jpg)
Rakesh Roshan On Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फ्रेंचाइजी 'कृष' (Krrish) को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है. अब फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' (Krrish 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब ऋतिक रोशन के पिता और फिल्ममेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने 'कृष 4' को लेकर बात की हैं. राकेश रोशन ने फिल्म के पैमाने और बजट के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है
राकेश रोशन ने व्यक्त की चिंता
"Jadoo may be seen again in #Krrish4. I know fans are eagerly waiting for the movie but we want to get everything right, that's why we are taking little time" - Rakesh Roshan 🤍💛💕 pic.twitter.com/gtvllcvE5y
— A🍂 (@KakotyAnkita) February 2, 2025
दरअसल, राकेश रोशन ने गाना के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ''काफी साल से इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेरा बजट नहीं हो रहा है. पिक्चर का स्केल बड़ा है. स्केल छोटा करता हूं तो एक आम पिक्चर लगती है. दुनिया छोटी हो गई है. आज कल के जो बच्चे हैं, वो सुपरहीरो की तस्वीरें इतनी देख चुके हैं कि उन्हें थोड़ा सा भी कुछ गलती नजर आएगी तो आलोचना करेंगे".
फिल्म कृष 4 को लेकर बोले राकेश रोशन
वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए राकेश रोशन ने कहा,“हमें बहुत सावधान रहना होगा. और हम उस पैमाने (मार्वल, डीसी) की पिक्चर नहीं बना सकते. इतने पैसे होते नहीं हैं हमारे पास. हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता. हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना पड़ता है. हलाकी बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे पिक्चर में अगर 10 नहीं होंगे तो 2 होंगे या 3 होंगे".
राकेश रोशन ने कही थी ये बात
यही नहीं इससे पहले एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि कृष 4 इस फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी, लेकिन बजटिंग बहुत बड़ी हो गई है. फिल्म के लिए चिंता की बात है. उन्होंने कहा, "जो हो रहा है वह यह है कि दर्शक अभी भी सिनेमाघरों में वापस नहीं आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ा सवालिया निशान है. कृष एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है. दुनिया छोटी हो गई है और आजकल के बच्चे हॉलीवुड की सुपरहीरो फ़िल्में देखने के आदी हो चुके हैं, जो 500-600 मिलियन डॉलर के बजट पर बनती हैं. इस बीच, हमारे पास इसकी तुलना में 200-300 करोड़ रुपये का छोटा बजट है".
साल 2003 में शुरु हुई थी फ्रैंचाइजी की शुरुआत
राकेश ने 2003 में साइंस-फ़िक्शन फ़िल्म कोई मिल गया से फ़्रैंचाइज़ी की शुरुआत की थी, जिसमें ऋतिक और प्रीति ज़िंटा मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद उन्होंने 2006 में कृष बनाई, जो सुपरहीरो फ़्रैंचाइज़ी बनी फ़िल्म थी. इसमें ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं. इसके बाद 2013 में उन्होंने कृष 3 का निर्देशन किया, जिसमें प्रियंका, विवेक ओबेरॉय, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे.
Read More
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि
Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे से किया इनकार