Advertisment

Rakul Preet Singh ने की राम चरण और जूनियर एनटीआर की तारीफ

ताजा खबर: रकुल प्रीत सिंह ने एक बातचीत के दौरान राम चरण, महेश बाबू, जूनियर NTR और अल्लू अर्जुन जैसे बड़े तेलुगु सितारों की खासियतों की जमकर तारीफ की.

New Update
Rakul Preet Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है.  उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से की और सरैनोडु, नन्नाकु प्रेमथो और ध्रुव जैसी सफल फिल्मों के जरिए तेजी से स्टारडम हासिल किया. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ने एक बातचीत के दौरान राम चरण, महेश बाबू, जूनियर NTR और अल्लू अर्जुन जैसे बड़े तेलुगु सितारों की खासियतों की जमकर तारीफ की. इसके साथ उन्होंने उनके साथ काम करने के अनुभवों को भी शेयर किया.

Advertisment

Shilpa Shetty: पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

NTR और अल्लू अर्जुन को लेकर बोली रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh spoke about NTR and  Allu Arjun)

Rakul Preet Singh

आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपनी हालिया बातचीत के दौरान कहा, “जूनियर NTR एक नेचुरल एक्टर हैं. वह पैदाइशी स्टार हैं. वह बहुत अच्छे डांसर हैं. उन्हें रिहर्सल करने की जरूरत नहीं है. अगर आप उन्हें कोई मुश्किल स्टेप देते हैं, (Rakul Preet Singh spoke about NTR and Ram Charan) तो वह आपको देखकर ही सीख जाएंगे. वह बस इस टैलेंट के साथ पैदा हुए थे. अल्लू अर्जुन का हमेशा से यह विजन था कि ‘मैं एक स्टार हूं, लेकिन मैं तेलुगु इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर कैसे ले जाऊं?’ वह एक टीम प्लेयर हैं, और मुझे लगता है कि यह कमाल की बात है”.

Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट

रकुल प्रीत सिंह ने राम चरण और महेश बाबू के बारे में की बात

Rakul Preet Singh

इसके साथ- साथ रकुल प्रीत सिंह ने राम चरण और महेश बाबू के बारे में बात करते हुए कहा, “राम चरण की एनर्जी बहुत बच्चों जैसी है. वह एक स्टार हैं, लेकिन उन्होंने अपने अंदर के बच्चे को बचाकर रखा है. महेश बाबू को महेश बाबू बनाने वाली बात यह है कि वह अपने परिवार और बच्चों के साथ कैसे रहते हैं. महेश बाबू अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बहुत अच्छा बैलेंस बनाते हैं”. बता दें रकुल प्रीत सिंह ने जूनियर NTR के साथ नन्नाकु प्रेमथो में, अल्लू अर्जुन के साथ सरैनोडु में, राम चरण के साथ ध्रुव में और महेश बाबू के साथ स्पाइडर में काम किया है. 

De De Pyaar De 2 Collection: अजय देवगन- रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने किया इतना कलेक्शन

रकुल प्रीत सिंह का वर्कफ्रंट (Rakul Preet Singh Workfont)

De De Pyaar De 2

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' (De De Pyaar De 2) में नजर आई. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अजय देवगन, आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएं. "दे दे प्यार दे 2" धीरे-धीरे 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच रही है। फिल्म ने मंगलवार को अपने 12वें दिन 1.75 करोड़ का कलेक्शन (De De Pyaar De 2 Collection) किया. कुल मिलाकर, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64.95 करोड़ का कलेक्शन किया. दुनिया भर में, फिल्म ने 11 दिनों में 97.50 करोड़ का कलेक्शन किया हैं. एक्ट्रेस अगली बार आयुष्मान खुराना के साथ 'पति पत्नी और वो 2' में नजर आएंगी. मुदस्सर अजीज द्वारा डायरेक्टेड, इस फिल्म में सारा अली खान और वामिका गब्बी भी हैं. यह 4 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. रकुल प्रीत सिंह ने जूनियर NTR के बारे में क्या कहा? (What did Rakul Preet Singh say about Jr NTR?)

रकुल ने बताया कि जूनियर NTR बेहद एनर्जेटिक, डेडिकेटेड और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड एक्टर हैं. वह हर सीन में अपनी पूरी मेहनत झोंक देते हैं.

2. रकुल प्रीत ने राम चरण की कौन-सी बात की तारीफ की? (What did she praise about Ram Charan?)

उन्होंने कहा कि राम चरण बेहद अनुशासित (disciplined) और शांत स्वभाव के हैं. सेट पर उनकी प्रोफेशनलिज़्म की सभी तारीफ करते हैं.

3. क्या रकुल ने सिर्फ इन्हीं दो सितारों की तारीफ की है? (What did she praise about Ram Charan?)

नहीं, उन्होंने महेश बाबू और अल्लू अर्जुन की भी खूबियों का जिक्र किया.

4. क्या रकुल ने इनके साथ काम किया है? (Has Rakul worked with these stars?)

हाँ, रकुल ने कई तेलुगु सुपरस्टार्स के साथ फिल्में की हैं, जिससे उन्हें उनके काम करने के तरीके को करीब से देखने का मौका मिला.

5. यह बयान किस संदर्भ में दिया गया था? (In what context did she make these statements?)

एक इंटरव्यू के दौरान रकुल प्रीत ने तेलुगु स्टार्स की खूबियों पर खुलकर बात की.

Tags : Rakul Preet Singh | de de pyaar de | Ram Charan | NTR | Junior NTR

Shilpa Shetty: पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी

Advertisment
Latest Stories