Film Ramayana: Ranbir kapoor क्यों बने रामायण के राम? Mukesh Chhabra ने बताई बड़ी वजह
ताजा खबर: ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और साईं पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और पिछले दो वर्षों से इसका निर्माण चल रहा है. खास बात यह है कि अब तक फिल्म से कोई भी वीडियो या फुटेज जारी नहीं किया गया है, लेकिन आज रिलीज हो रहा तीन मिनट का प्रिव्यू वीडियो दर्शकों को इस पौराणिक कथा की झलक देगा.
फिल्म में कलाकारों की लंबी और प्रभावशाली सूची है:
रणबीर कपूर – भगवान राम
साई पल्लवी – सीता माता
रवि दुबे – लक्ष्मण
यश – रावण
सनी देओल – हनुमान
अरुण गोविल – दशरथ (राम के पिता)
इंदिरा कृष्णन – कौशल्या (राम की माता)
लारा दत्ता – कैकेई
रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा
काजल अग्रवाल – मंदोदरी
विवेक ओबेरॉय – विद्युत्जीह्वा (शूर्पणखा के पति)
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में से एक यश, जो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं, ने ‘रावण’ के किरदार को लेकर अपनी भावनाएं साझा की थीं. उन्होंने कहा, “रावण बहुत ही रोचक किरदार है. अगर कोई और किरदार ऑफर किया जाता, तो मैं शायद नहीं करता. रावण में अभिनय की बहुत गहराई और विविधता है, जिसे मैं एक अनोखे अंदाज में दर्शाने को लेकर उत्साहित हूं.”
सनी देओल को इस फिल्म में हनुमान के किरदार में देखा जाएगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “डर और घबराहट स्वाभाविक है, लेकिन यही तो चुनौती का सौंदर्य है. रामायण कई बार बनाई गई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह वर्जन दर्शकों को संतुष्ट करेगा और मनोरंजन भी देगा.”
‘रामायण’ को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब ₹835 करोड़ है. इससे पहले ‘आदिपुरुष’ ₹500 करोड़ के बजट पर बनी थी, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी. अब नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा.
पहला भाग दिवाली 2026 पर
दूसरा भाग दिवाली 2027 पर
मेकर्स की ओर से फाइनल रिलीज डेट का ऐलान आज जारी होने वाले अनाउंसमेंट वीडियो में किया जाएगा.
अब जब फिल्म का पहला लुक सामने आने वाला है, दर्शकों के बीच उत्साह अपने चरम पर है. ‘रामायण’ न केवल एक पौराणिक कथा है, बल्कि भारत की संस्कृति और आस्था का हिस्सा है. ऐसे में रणबीर कपूर और यश जैसे सितारों को इन किरदारों में देखना एक बड़ा अनुभव होगा.नितेश तिवारी की ‘रामायण’ एक भव्य प्रस्तुति के रूप में सामने आ रही है, जिसमें स्टारकास्ट, बजट, निर्देशन और विजुअल प्रभाव सभी उच्च स्तर के हैं. अब देखना यह है कि क्या यह फिल्म प्रभास की ‘आदिपुरुष’ से बेहतर साबित होती है और दर्शकों के दिलों पर राज कर पाती है या नहीं.
film Ramayana | Ranbir Kapoor | ramayana sai pallavi | Ranbir Kapoor news
Celebrities Weight Loss:जब वजन घटाकर ट्रोलर्स को इन एक्टर्स ने दिया करारा जवाब
ताजा खबर: ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और साईं पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी
ताजा खबर: 3 जुलाई को बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का टीज़र बड़े ही भव्य अंदाज़ में रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
ताजा खबर: रणबीर कपूर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' की पहली झलक (teaser) आखिरकार 3 जुलाई 2025 को सामने आ गई है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस माइथोलॉजिकल
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ का पहला लुक 3 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है. निर्देशक नितेश तिवारी की इस मेगा बजट फिल्म