Advertisment

Ramayana: दीपिका चिखलिया को नहीं है फिल्म 'रामायण' में कोई दिलचस्पी, रणबीर कपूर की फिल्म पर कसा तंज!

ताजा खबर: Ramayana Latest Update: रामानंद सागर की 'रामायण' की सीता उर्फ Dipika Chikhlia ने रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' के बारे में बात की.

New Update
Ramayana Sita Dipika Chikhlia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Dipika Chikhlia on Ramayana: मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के 1980 के दशक के शो 'रामायण' (Ramayana)में सीता (Sita) का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्हें आज भी उनके किरदार के लिए जाना जाता है और फैंस उन्हें बहुत सम्मान देते हैं. इस बीच दीपिका चिखलिया ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'रामायण' के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि उन्हें इसी महाकाव्य पर आधारित रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर की बात

Dipika Chikhlia on Ramayana

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने बताया कि उन्हें एक बार एक धारावाहिक में कौशल्या का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला था. हालांकि, उनके भाई ने उनसे कहा, "आप सीता के रूप में जानी जाती हैं और आपको सीता के रूप में ही मरना चाहिए." इस तरह दीपिका चिखलिया महाकाव्य से किसी अन्य किरदार को निभाने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं. इसके साथ- साथ  दीपिका चिखलिया ने कहा, "मुझे साफ समझ में आ गया था कि लोग मुझे सीता जी के रूप में जानते हैं और सागर की रामायण जितनी लोकप्रिय कोई और नहीं हो सकती. फिर मैं अपनी छवि के साथ क्यों खिलवाड़ करूं? मैं सीता हूं. मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. 35 सालों से मैंने सीता होने की जिम्मेदारी ली है, फिर मैं कुछ और बनने की कोशिश क्यों करूं?"

दीपिका चिखलिया को मिले थे कई फिल्मों के ऑफर

Dipika Chikhlia

वहीं दीपिका चिखलिया ने कहा, स्क्रीन पर भगवान का किरदार निभाने से कोई असल जिंदगी में भगवान नहीं बन जाता. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब कोई स्क्रीन पर भगवान का किरदार निभाता है तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे एक फिल्म के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस से मैसेज मिले हैं और वे दोनों मुझे सिगरेट के साथ चाहते थे. और मैंने मना कर दिया. कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि आप मुझसे ऐसा कुछ कैसे पूछ सकते हैं?"

साल 2026 में रिलीज होगी रामायण


इस बीच, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने 'रामायण' के पहले भाग के सभी महत्वपूर्ण सीन पूरे कर लिए हैं। बस थोड़ा-बहुत काम बाकी है। यही नहीं यश ने भी फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी हैं.  रामायण में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में सीता के रूप में साईं पल्लवी, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे, भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल और खतरनाक रावण के रूप में यश जैसे कलाकार शामिल हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

Read More

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद से डरे हुए हैं समय रैना, कॉमेडियन के दोस्त ने किया खुलासा

Adarsh Gourav News: आदर्श गौरव की होगी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री, इस फिल्म में आएंगे नजर

War 2 Latest Update: 500 डांसर्स के साथ डांस करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर?

क्रिकेटर Mohammed Siraj को डेट करने की अफवाहों पर Mahira Sharmaने तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories