/mayapuri/media/media_files/2025/03/20/mkZ7nOEenG81GVxpotec.jpg)
Illegal Betting Apps Case: साउथ स्टार्स मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, तेलंगाना पुलिस ने 25 मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों (FIR against 25 actor influencers) के खिलाफ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवैध सट्टेबाजी (Illegal Batting Apps Case) और जुआ ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआक दर्ज की है. इनमें राणा दग्गुबाती (FIR against Rana Daggubati), प्रकाश राज (Prakash Raj), विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और लक्ष्मी मांचू जैसी लोकप्रिय हस्तियां शामिल हैं.
सभी स्टार्स पर लगा अवैध जुआ ऐप को बढ़ावा देने का आरोप
Telangana police have filed an FIR against 25 celebrities and influencers, including Rana Daggubati, Prakash Raj, Vijay Devarakonda, and Manchu Lakshmi, for allegedly promoting illegal betting apps. The FIR was registered at the Miyapur police station in Hyderabad, based on a…
— ANI (@ANI) March 20, 2025
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पॉपुलर स्टार्स के खिलाफ एफआईआर 32 साल के बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की याचिका के बाद हैदराबाद (Telangana) के मियापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई. इस साल 19 मार्च को दर्ज की गई शिकायत में मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध जुआ ऐप को बढ़ावा देने की एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति को उजागर किया गया है जो सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 का उल्लंघन करते हैं.
विजय देवरकोंडा ने किया बेटिंग ऐप का समर्थन
वहीं एफआईआर के अनुसार, आरोपी स्टार्स और मीडिया प्रभावितों पर भारत न्याय संहिता की धारा 318(4), 112, (आर/डब्ल्यू) 49, तेलंगाना राज्य गेमिंग अधिनियम (टीएसजीए) की धारा 4 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66-डी के तहत आरोप लगाए गए हैं. ये कानूनी प्रावधान धोखाधड़ी गतिविधियों, गैरकानूनी गेमिंग प्रचार और ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित हैं. एफआईआर में बताया गया है कि राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज जंगली रम्मी के प्रचार से जुड़े थे, जबकि विजय देवरकोंडा ने ए23 का समर्थन किया था, मांचू लक्ष्मी योलो 247 से जुड़ी थीं, प्रणीता फेयरप्ले से जुड़ी थीं और निधि अग्रवाल जीत विन से जुड़ी थीं.
मामले की जांच कर रही हैं पुलिस
तेलंगाना पुलिस ने आरोपियों पर टीएस गेमिंग अधिनियम और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (डी) भी शामिल है, जो धोखाधड़ी और पहचान की चोरी से संबंधित है. एफआईआर में अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं, जिसकी जांच अब अधिकारी जी रमेश नायडू द्वारा की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
मियापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक के. क्रांति कुमार ने कहा, "यह जांच जनता को हानिकारक जुए और सट्टेबाजी के प्लेटफॉर्म से बचाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो वित्तीय लाभ के लिए व्यक्तियों का शोषण करते हैं".पुलिस रिपोर्ट में कई मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के नाम हैं, जिन पर अवैध जुआ ऐप को बढ़ावा देने का आरोप है, जिनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणीता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागेला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी सुंदरराजन और कई अन्य शामिल हैं.
Read More
Janhvi Kapoor और Ajay Devgn ने कृष्णा काली मंदिर में माथा टेका, वीडियो हुए वायरल