Advertisment

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: रणबीर और आलिया की लंदन वेकेशन की झलक ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ 'ट्विर्ल गर्ल' वीडियो

ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक आलिया और रणबीर कपूर एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बार वजह है आलिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया

New Update
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस बार वजह है आलिया द्वारा इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) पर शेयर किया गया एक बेहद प्यारा वीडियो, जिसमें वे लंदन की खूबसूरत गलियों और लोकेशन्स पर रणबीर के साथ ‘ट्विर्ल’ करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देख फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इस जोड़ी की कैमिस्ट्री की तारीफें कर रहे हैं.

आलिया बनीं 'ट्विर्ल गर्ल', रणबीर ने दिया साथ

इस वीडियो में आलिया (Alia Bhatt Video) कई अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं – कभी बाथरोब में, तो कभी ब्लैक ड्रेस या फिर कैजुअल स्वेटर और डेनिम्स में. हर लुक में वो बेहद स्टाइलिश और क्यूट नजर आ रही हैं. वीडियो की खास बात यह है कि हर लोकेशन पर कोई उनका हाथ पकड़कर उन्हें ट्विर्ल कराता है – और फैंस को पूरा यकीन है कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके (Alia Bhatt Husband) पति रणबीर कपूर ही हैं. हालांकि वीडियो में रणबीर का चेहरा नहीं दिखाया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में The Local Train का मशहूर गाना ‘दिल मेरे’ बज रहा है, जो इस मोमेंट को और भी खूबसूरत बना देता है. आलिया ने वीडियो के कैप्शन में लिखा “Twirl girl'

सोशल मीडिया पर छाया आलिया का अंदाज

Alia Bhatt, Ranbir Kapoor

आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. एक फैन ने कमेंट किया, “ओएमजी! ये 12 सेकंड का वीडियो कितनी बार देख चुका हूं पता नहीं – अब तक 30 बार तो पक्का!” एक और यूज़र ने लिखा, “ट्विर्ल गर्ल और सबसे प्यारी ट्विर्लर. आलिया ने फिर से एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है.”एक यूज़र ने कहा, “वो एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उनकी सादगी और ‘गर्ल नेक्स्ट डोर’ वाली वाइब उन्हें सबसे अलग बनाती है. इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होते हुए भी उनसे कनेक्ट करना बहुत आसान लगता है.”

आलिया और रणबीर की जोड़ी

Alia Bhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding) ने अप्रैल 2022 में शादी की थी, और नवंबर 2022 में दोनों के घर नन्हीं परी (Alia Bhatt Daughter) 'राहा' का जन्म हुआ था. 2023 के क्रिसमस पर दोनों ने पहली बार अपनी बेटी के साथ सार्वजनिक रूप से पपराज़ी के सामने पोज़ किया था. इस प्यारे परिवार की हर झलक फैंस को बेहद उत्साहित कर देती है.

प्रोफेशनल फ्रंट पर भी व्यस्त हैं दोनों सितारे

Alia Bhatt

आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की बहुप्रतीक्षित फिल्म लव एंड वॉर (Film Love And War) में रणबीर कपूर और विक्की कौशल (Ranbir Kapoor And Vicky Kaushal Film) के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह जासूसी थ्रिलर फिल्म Alpha में भी नज़र आएंगी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ (Film Alpha Release Date) होगी. इस फिल्म में शरवरी उनके साथ होंगी. आलिया आखिरी बार वासन बाला की फिल्म जिगरा में वेदांग रैना के साथ दिखी थीं.

 Alia Bhatt

वहीं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Upcoming Film) पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल (Film Animal) में दिखाई दिए थे, जिसमें उनके साथ त्रिप्ती डिमरी और रश्मिका मंदाना (Tripti Dimri And Rashmika Mandana) थीं. आने वाले समय में वे नितेश तिवारी की रामायण (Film Ramayana) में भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे और लव एंड वॉर में आलिया के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगे.

 Ranbir Kapoor news | ranbir kapoor movies | Alia Bhatt news | alia bhatt movies 

Read More

Drishyam 3 Update :‘दृश्यम 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने Ajay Devgn की टीम को दी कानूनी चेतावनी

Farah Khan Cook: फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी बनी इंटरनेट सेंसेशन, दिलीप की कहानी ने जीते लोगों के दिल

Ajay Devgn Viral Photo:अजय देवगन पर टूटा ट्रोलर्स का कहर, Shahid Afridi संग तस्वीर वायरल होने पर उठे सवाल

Tara Sutaria Boyfriend: तारा सुतारिया ने किया प्यार का इज़हार?फोटो पर कमेन्ट कर Veer Pahariya को कहा 'मेरा'!"

Advertisment
Latest Stories