Advertisment

Ramayana New Update: Ranbir Kapoor इस महीने शुरु करेंगे रामायण: पार्ट 2 की शूटिंग, जानिए पूरी डिटेल्स

ताजा खबर: Ramayana New Update: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायण से जुड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि एक्टर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.

New Update
Ramayana New Update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ramayana New Update: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों लव एंड वॉर (Love & War) और रामायण (Ramayana) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर का लुक भी वायरल हो रहा हैं. वहीं अब रणबीर कपूर की फिल्म रामायण से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी (Ramayana New Update) सामने आ रही हैं कि एक्टर जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे.

रणबीर मई में शुरु करेंगे रामायण पार्ट 2 की शूटिंग

ranbir kapoor

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "रणबीर कपूर अभी लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं.अगले महीने से एक्टर थोड़े समय के लिए दोनों प्रोजेक्ट एक साथ कर सकते हैं.चूंकि संजय लीला भंसाली की फिल्म के लिए उनके अवतार में बदलाव दिख रहा है, इसलिए टीम ने यह देखने के लिए एक लुक टेस्ट रखा कि वह भगवान राम के अवतार में कैसे फिट हो सकते हैं.उन्होंने उनकी वेशभूषा भी देखी.चूंकि दूसरे पार्ट में एक गहरा और गहन ग्राफ है, इसलिए आउटफिट में भी वही झलक दिखनी चाहिए". 

फिल्म के लिए तैयार किए गए हैं दो गाने

ranbir kapoor ramayana

सूत्र ने आगे बताया कि, "सीता का किरदार निभाने वाली साई पल्लवी इस चरण में अशोक वाटिका के हिस्से को फिल्माएंगी.इस चरण के लिए दो गाने भी तैयार किए गए हैं और शहर में मानसून आने से पहले उन्हें पूरा कर लिया जाएगा।" अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो रामायण: पार्ट 2 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा।

साल 2026 में रिलीज होगा 'रामायण' का पहला पार्ट

'रामायण' में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर के अलावा साईं पल्लवी सीता की भूमिका में होंगी, जबकि यश ने पुष्टि की है कि वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म में कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, हनुमान के रूप में सनी देओल और मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा भी हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्देशित, रामायण की पहली किस्त दिवाली 2026 में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है, जिसका सीक्वल दिवाली 2027 में रिलीज (Ramayana Release) होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयदीप अहलावत को रामायण में रावण के धर्मी भाई विभीषण की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था. जबकि वह कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक थे, उन्हें यह अवसर छोड़ना पड़ा. फिल्म छोड़ने का कारण है कमिटमेंट और शेड्यूलिंग.

Tags : Ranbir Kapoor's Ramayana New update | film Ramayana | ramayana movie | ramayana movie latest news | ramayana movie nitesh tiwari | ramayana movie ranbir kapoor | ramayana movie release date | ramayana movie cast | ramayana film | Old Ramayana cast | Old Ramayana | Old Ramayana starcast | ramayana sai pallavi | ramayan actress sai pallavi | Yash

Read More

Logout Review: Babil Khan ने इन्फ्लुएंसर और फॉलोअर के पीछे छिपे काले सच को किया उजागर

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

Advertisment
Latest Stories