Advertisment

Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में दिवाने हुए जुनैद खान

ताजा खबर: Ek Din Teaser: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.

New Update
Ek Din Teaser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ek Din Teaser: आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक दिन' (Ek Din) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया था. वहीं अब शुक्रवार को फिल्म का टीजर (Ek Din Teaser) रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. टीजर में जुनैद खान और साई पल्लवी के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है, जहां दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पलों में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

Ek Din: Sai Pallavi के साथ रोमांस करते नजर आएंगे Junaid Khan

साई के लिए धड़का जुनैद का दिल

आपको बता दें कि 'एक दिन' का टीजर बहुत खूबसूरती से शुरू होता है.साई और जुनैद खान एक-दूसरे को शीशे में देखते हैं.जुनैद कहते है, "मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है, मीरा.मुझे नहीं पता कि मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं". फिर दोनों बर्फीली घाटियों में एक साथ कीमती पल बिताते हैं, और फिर अचानक सपना टूट जाता है.अगले सीन में, साई पल्लवी कहती है, "फिल्मों में बहुत जादू होता है, यह बहुत जादुई है.लेकिन असल ज़िंदगी में ऐसा कभी नहीं होता." जवाब है, "कभी-कभी, जादू होता है." जुनैद और सई के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है.

कब रिलीज होगी 'एक दिन' (When will 'Ek Din' release?)

सुनील पांडे द्वारा डायरेक्टेड और स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा द्वारा लिखी गई, यह रोमांटिक ड्रामा थाई फिल्म वन डे का रीमेक बताई जा रही है. आमिर खान, मंसूर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का म्यूज़िक राम संपत ने दिया है और लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.

Mrunal Thakur: वैलेंटाइन डे पर मृणाल ठाकुर से शादी करेंगे धनुष?

पहले "मेरे रहो" रखा गया था फिल्म का नाम

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का नाम पहले "मेरे रहो" रखा गया था और इसे नवंबर 2025 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन इसकी रिलीज़ टाल दी गई और इसका नाम बदलकर "वन डे" कर दिया गया. रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फिल्म 2016 की सुपरहिट थाई रोमांटिक फिल्म "वन डे" का ऑफिशियल रीमेक है, जिसे बंजोंग पिसांथनाकुन ने डायरेक्ट किया है.

जुनैद खान और साई पल्लवी का वर्कफ्रंट

जुनैद खान ने 2024 में फिल्म "महाराज" से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वह खुशी कपूर के साथ "लवयापा" में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं साई पल्लवी रणबीर कपूर के साथ 'रामायण' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 'एक दिन' उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी.

Honey Singh: हनी सिंह ने विवादित बयान को लेकर मांगी माफी

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. फिल्म ‘एक दिन’ किसकी फिल्म है? (Whose film is Ek Din?)

‘एक दिन’ आमिर खान के बेटे जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म है.

Q2. फिल्म ‘एक दिन’ में लीड एक्ट्रेस कौन हैं? (Who is the lead actress in Ek Din?)

इस फिल्म में साउथ की मशहूर अभिनेत्री साई पल्लवी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Q3. फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर कब रिलीज हुआ? (When was the teaser of Ek Din released?)

फिल्म का टीजर शुक्रवार को मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है.

Q4. ‘एक दिन’ के टीजर में क्या दिखाया गया है? (What does the teaser of Ek Din show?)

टीजर में जुनैद खान और साई पल्लवी के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री और प्यार भरे पल दिखाए गए हैं.

Q5. क्या ‘एक दिन’ की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है? (Has the release date of Ek Din been announced?)

हाँ, मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया है.

Advertisment
Latest Stories