Advertisment

Mardaani 3: ‘मर्दानी 3’ के ट्रेलर पर Siddharth Anand ने दिया रिएक्शन

ताजा खबर: Mardaani 3: यश राज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस मौके पर फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर की तारीफ की.

New Update
Siddharth Anand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mardaani 3: यश राज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) का ट्रेलर (Mardaani 3 Trailer) रिलीज कर दिया है, जिसे रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया और चर्चा मिली है. ट्रेलर में रानी मुखर्जी  (Rani Mukerji) को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जो छोटी लड़कियों के किडनैपिंग से जुड़े एक डरावने केस की जिम्मेदारी संभालती नजर आ रही हैं. इस मौके पर फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर की तारीफ की और इसे बेहद प्रभावशाली बताया.

Advertisment

Mardaani 3 Trailer: ‘शिवानी शिवाजी रॉय' बनकर रानी मुखर्जी का दिखा रौद्र रूप

सिद्धार्थ आनंद ने की  मर्दानी 3 के ट्रेलर की तारीफ (Siddharth Anand praises the trailer of Mardaani 3)

आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने मर्दानी 3 का ट्रेलर एक्स पर शेयर करते हुए  लिखा, “मर्दानी 3 ट्रेलर शानदार है! बिजली की तरह लगता है! रानी सोना है! और अम्मा का रोल कर रही मल्लिका प्रसाद ज़बरदस्त हैं! अभिराज, तुमने कमाल कर दिया! मोहित, तुमने फिर से क्या ट्रेलर बनाया है!! दोस्तों, इसे अभी देखो!”

क्या 93 लड़कियों को बचा पाएंगी रानी मुखर्जी?

आपको बता दें कि मर्दानी 3 के ट्रेलर में रानी मुखर्जी की ACP शिवानी रॉय को 93 जवान लड़कियों को बचाने के लिए एक और मिशन पर निकलते हुए दिखाया गया है, जो सिर्फ़ तीन महीनों में रहस्यमयी हालात में लापता हो गई हैं. जैसे ही वह अपने खास क्रूर स्टाइल में अपनी इन्वेस्टिगेशन करती है, उसे पता चलता है कि इस बार क्राइम के पीछे अम्मा नाम की एक औरत है. रानी मल्लिका प्रसाद द्वारा निभाए गए भिखारी-माफिया क्वीन को पकड़ने के लिए समय के खिलाफ दौड़ती है, जिसका आठ से 11 साल की लड़कियों को किडनैप करने के पीछे एक बड़ा मकसद लगता है.

Karan Aujla: करण औजला पर लगा पत्नी पलक को धोखा देने का आरोप

2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी ने जीत लिया था दर्शकों का दिल 

यशराज फिल्म्स की मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला प्रधान फ्रेंचाइजी है. मर्दानी का पहला भाग (Mardaani Part 1) 2014 में रिलीज हुआ था और इसका सीक्वल (Mardaani Part 2) भी 2019 में आया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं. मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्हें वाईआरएफ ने भी तैयार किया है. उनकी क्षमता को आदित्य चोपड़ा ने पहचाना और सबसे पहले उन्हें बैंड बाजा बारात, गुंडे, सुल्तान, जब तक है जान, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका निभाने का मौका दिया. अभिराज वर्तमान में वॉर 2 के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.

HAQ: ‘हक’ की OTT सक्सेस पर Suparn Varma ने तोड़ी चुप्पी

कब रिलीज होगी मर्दानी 3? (Mardaani 3 Release Date)

अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोड्यूस में बनी, मर्दानी 3 इस फ्रैंचाइज़ के समाज से जुड़े सिनेमा के ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती है. मर्दानी 3 दुनिया भर के थिएटर में 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है.

Border 2: बेटे अहान के संघर्ष पर छलका सुनील शेट्टी का दर्द

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. सिद्धार्थ आनंद ने किस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की? (Which film’s trailer did Siddharth Anand praise?)

A. सिद्धार्थ आनंद ने रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 3 के ट्रेलर की तारीफ की.

Q2. ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ? (When was the Mardaani 3 trailer released?)

A. मर्दानी 3 का ट्रेलर हाल ही में यश राज फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया गया.

Q3. ट्रेलर में रानी मुखर्जी का किरदार कैसा है? (How is Rani Mukerji’s character in the trailer?)

A. ट्रेलर में रानी मुखर्जी को NIA ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जो छोटी लड़कियों के किडनैपिंग केस की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

Q4. सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर पर क्या प्रतिक्रिया दी? (What was Siddharth Anand’s reaction to the trailer?)

A. सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर को प्रभावशाली बताया और इसकी तारीफ करते हुए इसे सोशल मीडिया पर साझा किया.

Q5. ‘मर्दानी 3’ की थीम क्या है? (What is the theme of Mardaani 3?)

A. फिल्म का विषय गंभीर अपराध और महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित है, जिसमें रानी मुखर्जी का किरदार न्याय और साहस का प्रतीक है.

Tags : Rani Mukerji Film Mardaani 3 | Mardaani 3 Rani Mukerji | Rani Mukerji Film

Advertisment
Latest Stories