Advertisment

Mardaani 3: रानी मुखर्जी ने शेयर किया मिसकैरिज का दर्दनाक अनुभव

ताजा खबर: रानी मुखर्जी ने अपनी ज़िंदगी के निजी और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण दौर को लेकर बात की.उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को खोने का दर्द झेला.

New Update
Rani Mukerji
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mardaani 3:रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इंडियन सिनेमा की सबसे ताकतवर अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. एक्ट्रेस की आज, 30 जनवरी को फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3)  की रिलीज हो चुकी हैं. वहीं रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी के सबसे निजी और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण दौर को लेकर खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को खोने का दर्द झेला और यह अनुभव उनके लिए बेहद मुश्किल और दिल तोड़ने वाला रहा.

Advertisment

Rani Mukerji ने शाहरुख संग नेशनल अवॉर्ड जीतने की यादें की शेयर

मिसकैरिज के दर्द पर रानी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी (Rani Mukerji on suffering a miscarriage)

दरअसल, रानी मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मीनिंगफुल कहानियां चुनने के अपने तरीके के बारे में बताया, जब उन्होंने मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म उनके पास उस समय आई जब वह बहुत बड़े पर्सनल नुकसान में थीं. नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस ने बताया कि 2020 में उनके दूसरे बच्चे का मिसकैरेज हो गया था.

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे को लेकर क्या बोली रानी मुखर्जी 

Mrs Chatterjee vs Norway

रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे क्यों चुनी और कैसे फिल्म की इमोशनल हालत की वजह से वह तुरंत उनसे जुड़ गईं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह जो कहानी थी, वह मुझे भी ऐसे एक मोड़ पर हुई थी, मतलब वह फिल्म मेरे पास आई थी, जब मैंने अपना दूसरा बच्चा खो दिया था. तो यह सेंस ऑफ लॉस था मेरा बहुत और वह कहानी सुनकर मैं इतना जुड़ गई और मैंने बोला यह कहानी मुझे बतानी है."

Kohrra Season 2 Trailer: Mona Singh और Barun Sobti की सीरीज 'कोहरा 2' का ट्रेलर आउट

मिसकैरिज पर रानी मुखर्जी का इमोशनल खुलासा

इसके साथ- साथ रानी मुखर्जी ने बताया कि कैसे कहानी उनके अपने दुख को दिखाती है, जिससे यह प्रोजेक्ट बहुत पर्सनल बन गया. जबरदस्ती अलग होने के इमोशनल असर के बारे में बताते हुए रानी ने बताया, “अपने बच्चों के बिना एक माँ का क्या हाल होता है और आपका बच्चा आपसे लेके कोई चले जाए आपकी आँखों के सामने तो उस माँ पे क्या गुजरती है, बच्चों पे क्या गुजरती है”. 

रानी मुखर्जी के कितने बच्चे हैं? (How many children does Rani Mukerji have?)

रानी मुखर्जी को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. उनका जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था. वह प्रसिद्ध मुखर्जी-समर्थ अभिनय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. 2014 में उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से विवाह किया. इस जोड़े की एक बेटी है, अदीरा, जिसका जन्म दिसंबर 2015 में हुआ था.

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका को किया खारिज

कब रिलीज होगी मर्दानी 3? (Mardaani 3 Release Date)

अभिराज मीनावाला के डायरेक्शन और आदित्य चोपड़ा के प्रोड्यूस में बनी, मर्दानी 3 इस फ्रैंचाइज़ के समाज से जुड़े सिनेमा के ट्रेडिशन को आगे बढ़ाती है. मर्दानी 3 दुनिया भर के थिएटर में 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ हो चुकी है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. रानी मुखर्जी ने किस बारे में खुलासा किया है? (What did Rani Mukerji reveal recently?)

रानी मुखर्जी ने अपने दूसरे बच्चे के मिसकैरिज को लेकर खुलकर बात की है और बताया कि यह दौर उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद मुश्किल था.

Q2. रानी मुखर्जी ने यह खुलासा कब किया? (When did Rani Mukerji talk about her miscarriage?)

उन्होंने यह बात हाल ही में मर्दानी 3 की रिलीज़ से पहले दिए गए एक इंटरव्यू में साझा की.

Q3. मिसकैरिज का अनुभव रानी के लिए कैसा रहा? (How did Rani describe this phase of her life?)

रानी ने कहा कि यह उनकी ज़िंदगी के सबसे पर्सनल और इमोशनली चैलेंजिंग फेज़ में से एक था.

Q4. क्या रानी मुखर्जी पहले भी इस बारे में बात कर चुकी थीं? (Has Rani Mukerji spoken about this earlier?)

नहीं, इससे पहले रानी ने इस विषय पर सार्वजनिक रूप से ज्यादा बात नहीं की थी.

Q5. इस खुलासे के बाद लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही? (How did fans react to her statement?)

फैंस और सेलेब्स ने रानी की हिम्मत की सराहना की और उनके प्रति सहानुभूति जताई.

Tags : Mrs Chatterjee Vs Norway film | Rani Mukerji Mardaani 2 | Rani Mukerji Film Mardaani 3 | Mardaani 3 Rani Mukerji 

Advertisment
Latest Stories