Advertisment

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका को किया खारिज

ताजा खबर: दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को बड़ा झटका देते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के खिलाफ दायर उनकी याचिका खारिज कर दी है.

New Update
Sameer Wankhede
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sameer Wankhede: आर्यन खान (Aryan Khan)  से जुड़ी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (the bads of bollywood) को लेकर पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (sameer wankhede)  को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका लगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को बड़ा झटका देते हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ी नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (the bads of bollywood case) के खिलाफ दायर उनकी याचिका खारिज कर दी है. वानखेड़े का दावा था कि शो में उनके किरदार से प्रेरित होकर उन्हें बदनाम किया गया है, जिससे उनकी साख को नुकसान पहुंचा. हालांकि, अदालत ने अधिकार क्षेत्र की कमी का हवाला देते हुए मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसके चलते सीरीज के निर्माताओं और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ी कानूनी बाधा समाप्त हो गई.

Advertisment

'The Bads of Bollywood' केस के बाद Sameer Wankhede को मिली धमकियां

दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की समीर वानखेड़े की अर्जी 

The Bads of Bollywood

आपको बता दें कि गुरुवार, 29 जनवरी को जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने फैसला सुनाया कि दिल्ली हाई कोर्ट के पास इस मामले की सुनवाई का अधिकार क्षेत्र नहीं है और अर्जी वापस कर दी, जिससे समीर वानखेड़े को सक्षम अधिकार क्षेत्र वाली कोर्ट में जाने की आजादी मिल गई. कोर्ट ने कहा कि हालांकि मामला दिल्ली में आगे नहीं बढ़ सकता, लेकिन वानखेड़े अपने दावों को कहीं और आगे बढ़ाने के लिए आज़ाद हैं.

समीर वानखेड़े ने की थी इतने करोड़ की मांग (Sameer Wankhede had demanded so many crores)

समीर वानखेड़े ने नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन खान से जुड़ी वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके किरदार को गलत और भ्रामक तरीके से दिखाया गया है. वानखेड़े का कहना था कि इस प्रस्तुति से उनकी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है, इसी आधार पर उन्होंने 2 करोड़ रुपये के मानहानि हर्जाने की मांग की थी.

Mayur Patel: कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल ने नशे में गाड़ी चलाते हुए किया एक्सीडेंट

ऐसे शुरु हुआ विवाद (sameer wankhede controversy)

दरअसल, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर आधारित है. पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी में शामिल हैं, जबकि उसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है. इस किरदार का चेहरा और अंदाज समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है. सीरीज रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग इस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से करने लगे थे.

Ranveer Singh: 'कांतारा' विवाद में रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

साल 2022 में चर्चा में आए थे समीर वानखेड़े

एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 2021 में क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी हुई थी, का दावा है कि यह सीरीज़ उन्हें व्यक्तिगत रूप से बदनाम करती है और नशा विरोधी प्रवर्तन एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास करती है. बाद में 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया, जब एनसीबी ने निष्कर्ष निकाला कि उनके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला.

Bharti Singh: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने दूसरे बेटे का नाम किया रिवील

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. समीर वानखेड़े कौन हैं? (Who is Sameer Wankhede?)

उत्तर: समीर वानखेड़े पूर्व एनसीबी (NCB) अधिकारी हैं, जो आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में रहे थे.

Q2. समीर वानखेड़े ने किस मामले में याचिका दायर की थी? (What case did Sameer Wankhede file?)

उत्तर: उन्होंने नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की थी.

Q3. याचिका किस वेब सीरीज़ से जुड़ी थी? (Which web series was the petition related to?)

उत्तर: याचिका आर्यन खान से जुड़ी वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ से संबंधित थी.

Q4. समीर वानखेड़े का आरोप क्या था? (What was Sameer Wankhede’s allegation?)

उत्तर: उनका आरोप था कि सीरीज़ में उनके चरित्र से प्रेरित किरदार दिखाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया.

Q5. समीर वानखेड़े ने कितने हर्जाने की मांग की थी? (How much compensation did he seek?)

उत्तर: उन्होंने 2 करोड़ रुपये के मानहानि हर्जाने की मांग की थी.

Tags : Sameer Wankhede Filed A Defamation Case | The Bads of Bollywood 2 | THE BA*DS OF BOLLYWOOD

Advertisment
Latest Stories