Advertisment

Kohrra Season 2 Trailer: Mona Singh और Barun Sobti की सीरीज 'कोहरा 2' का ट्रेलर आउट

ओटीटी: बरुण सोबती और मोना सिंह की वेब सीरीज़ ‘कोहरा सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें महिला की हत्या की पड़ताल करते दो पुलिस अधिकारियों को दिखाया गया है.

New Update
Kohrra Season 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kohrra Season 2: चर्चित क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘कोहरा’ (Kohrra) अपने दूसरे सीजन (Kohrra Season 2) के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है. इस बार कहानी में नया मोड़ लाते हुए बरुण सोबती (Barun Sobti) के साथ अभिनेत्री मोना सिंह (Mona Singh) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. दोनों कलाकार मिलकर एक गंभीर अपराध की जांच करते दिखेंगे और अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. आज, 29 जनवरी 2025 को सीरीज़ ‘कोहरा सीजन 2’ का ट्रेलर (Kohrra Season 2 Trailer) रिलीज किया गया है, जिसमें पंजाब के छोटे से शहर दलेरपुरा में हुई एक महिला की हत्या की पड़ताल करते दो पुलिस अधिकारियों को दिखाया गया है. ट्रेलर में झूठ, धोखे और रहस्यों से भरी इस इन्वेस्टिगेशन की झलक देखने को मिलती है.

Advertisment

Kohrra Season 2: मोना सिंह की क्राइम थ्रिलर सीरीज 'कोहरा 2' की रिलीज डेट आई सामने

कैसा हैं ‘कोहरा सीजन 2’ का ट्रेलर?

आपको बता दें कि 'कोहरा सीजन 2' का ट्रेलर एक औरत (पूजा भमर्रा) की मौत से शुरू होता है, जो अपने भाई (अनुराग अरोड़ा) के खलिहान में मरी हुई पाई जाती है. उसका अलग रह रहा पति (रणविजय सिंह) बच्चों के साथ US में रहता है. जैसे-जैसे परतें खुलती हैं और हमें पता चलता है कि उनकी शादी में बहुत बुरा बर्ताव हुआ था, शक की लिस्ट बढ़ती जाती है, जिसमें मरने वाली का डांस पार्टनर और दूसरे लोग कहानी को और उलझा देते हैं. इन सबके बीच ASI अमरपाल और SI धनवंत कौर हैं, जो सच तक पहुंचने के लिए पक्के इरादे वाले हैं.

Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका को किया खारिज

फैंस ने ट्रेलर को लेकर कैसा दिया रिएक्शन

सीरीज के ट्रेलर को लेकर फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दियाहै. YouTube पर कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, “आखिरकार, OTT पर सबसे अच्छा शो वापस आ गया है.” दूसरे ने कमेंट किया, “परफेक्ट कास्ट, पंजाबी गांव का वाइब्स और कहानी इस सीरीज़ को मास्टरपीस बनाती है.”

बरुण सोबती ने कोहरा सीजन 2 को लेकर क्या कहा? (What did Barun Sobti say about Kohra Season 2?)

अमरपाल गरुंडी का रोल निभा रहे बरुण सोबती ने सीरीज को लेकर कहा कि, “गरुंडी इस सीज़न की शुरुआत एक नई शुरुआत करने की उम्मीद से करते हैं, लेकिन कोहरा जैसी दुनिया में, अतीत कभी पीछे नहीं हटता. इस बार रहस्य ज़्यादा गहरा और ज़्यादा लेयर वाला है, और यह मुश्किल गरुंडी के अपने सफर में दिखती है. वह ज़्यादा इंट्रोस्पेक्टिव, ज़्यादा सावधान, और लगातार अपनी पसंद पर बातचीत करते रहते हैं. सीज़न 2 ने मुझे एक एक्टर के तौर पर नए तरीकों से आगे बढ़ाया और मैं दर्शकों के इस दुनिया में वापस आने और कहानी कैसे आगे बढ़ती है, यह अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं.”

Mayur Patel: कन्नड़ एक्टर मयूर पटेल ने नशे में गाड़ी चलाते हुए किया एक्सीडेंट

मोना सिंह ने सीरीज को लेकर शेयर किए अपने विचार

मोना सिंह सीरीज में धनवंत कौर के रोल में कास्ट में शामिल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने शेयर किया कि, “कोहरा की दुनिया में कदम रखना एक्साइटिंग और मुश्किल दोनों था, क्योंकि इसे बहुत सोच-समझकर लिखा गया है. धनवंत कम बोलने वाली, लेकिन पक्के इरादे वाली महिला हैं. वह नुकसान, ज़िम्मेदारी और खुद को साबित करने की लगातार ज़रूरत से गुजर रही हैं. अक्सर बिना ज़्यादा कुछ कहे. यह एक ऐसा रोल था जिसमें कंट्रोल की जरूरत थी और मैं सुदीप सर और टीम की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर यह भरोसा किया. मैं ऑडियंस को कोहरा की बड़ी, शांत और गहरी दुनिया में उनके सफर का अनुभव करते देखने का इंतज़ार कर रही हूं”.

कब रिलीज होगा ‘कोहरा सीजन 2’? (Kohrra Season 2 Streaming Release Date)

एक्ट थ्री के साथ मिलकर फिल्म स्क्वाड प्रोडक्शन, जिसे सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थारवानी ने प्रोड्यूस किया है, सीज़न 2 सीरीज़ के लिए एक ज़रूरी क्रिएटिव बदलाव भी दिखाता है.कोहरा के दूर की सोचने वाले क्रिएटर और शोरनर, सुदीप शर्मा, फैसल रहमान के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे हैं.  कोहरा सीजन 2 का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 11 फरवरी, 2026 को होगा.

Ranveer Singh: 'कांतारा' विवाद में रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘कोहरा सीजन 2’ क्या है? (What is Kohrra Season 2?)

उत्तर: ‘कोहरा सीजन 2’ एक पुलिस प्रोसीजरल क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जो पहले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाती है.

Q2. ‘कोहरा सीजन 2’ में मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the main cast members in Kohrra Season 2?)

उत्तर: सीजन 2 में बरुण सोबती और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Q3. Kohrra Season 2 की कहानी किस पर आधारित होगी? (What will Kohrra Season 2 be about?)

उत्तर: अगर सीज़न 2 आता है, तो इसमें एक नया क्राइम केस और नई मर्डर मिस्ट्री दिखाई जा सकती है.

Q4. Kohrra Season 2 किस जॉनर की होगी? (What genre will Kohrra Season 2 belong to?)

उत्तर: सीज़न 2 भी क्राइम, थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री जॉनर में ही रहने की उम्मीद है.

Q5. Kohrra Season 2 को लेकर दर्शकों में क्यों उत्साह है? (Why are audiences excited about Kohrra Season 2?)

उत्तर: पहले सीज़न की दमदार कहानी, रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और शानदार अभिनय की वजह से दर्शक दूसरे सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं.

Tags : Kohrra Season 2 Release Date | mona singh netflix series 

Advertisment
Latest Stories