/mayapuri/media/media_files/2025/02/18/GYpxCtk4q533OZTuPC34.jpg)
Ranveer Allahbadia: रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो पर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. वहीं यूट्यूबर के खिलाफ इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद (India's Got Latent controversy) में तीन एफआईआर दर्ज हैं. वहीं आज 18 फरवरी 2025 को रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई. बता दें न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन पर कई बैन लगाए. अदालत ने उन्हें अंतरिम प्रोटेक्शन दिया, लेकिन उन्हें सभी मामलों में जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया और फिलहाल उन्हें कोई अन्य शो करने से भी रोक दिया.
रणवीर इल्लाहबादिया को इन चीजों में मिली राहत
अदालत ने उन्हें गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन प्रदान किया.
इंडियाज गॉट लैटेंट शो के आधार पर उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी.
जांच में शामिल होने में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी खतरे के मामले में वे जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र और असम की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.
अदालत ने कहा कि अगर जयपुर में कोई और एफआईआर दर्ज होती है, तो उस एफआईआर में भी गिरफ़्तारी पर रोक रहेगी.
रणवीर इल्लाहबादिया को नहीं हैं देश से बाहर जाने की अनुमति
रणवीर इलाहाबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा करने को कहा गया है.
वे सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते.
रणवीर इलाहाबादिया और उनके सहयोगी, जिनमें समय रैना, अपूर्व मखीजा शामिल हैं, फिलहाल कोई और शो नहीं कर सकते.
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई फटकार
वहीं न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने रणवीर इलाहाबादिया को फटकार लगाते हुए कहा, "अगर यह अश्लीलता नहीं है, तो क्या है? आप कभी भी अपनी अश्लीलता दिखा सकते हैं और अनैतिकता दिखा सकते हैं.., स्वतंत्रता एक अलग मुद्दा है. ऐसा नहीं है कि हर मामला आपको निशाना बना रहा है, और आप उलझे हुए हैं. मान लीजिए कि 100 एफआईआर हैं, तो वह कह सकता है कि वह अपना बचाव नहीं कर सकता. आपने जो शब्द चुने हैं, उससे माता-पिता शर्मिंदा महसूस करेंगे. बेटियां और बहनें शर्मिंदा महसूस करेंगी. पूरा समाज शर्मिंदा होगा. आप और आपके गुर्गे इस हद तक अनैतिकता में चले गए हैं. कानून और व्यवस्था के शासन का पालन किया जाना चाहिए. उसे अपने माता-पिता के साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए उसे शर्मिंदा होना चाहिए. हम हाथी दांत के टॉवर में नहीं हैं, और हम जानते हैं कि उसने ऑस्ट्रेलियाई शो की सामग्री की नकल कैसे की. ऐसे शो में चेतावनी होती है".
रणवीर इलाहाबादिया ने माता- पिता को लेकर कही थी ये बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड 14 नवंबर, 2024 को खार हैबिटेट में शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप शेयर किए जाने के बाद यह चर्चा में आया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया को अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था. रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं.
Read More
Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल
13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर
कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी