/mayapuri/media/media_files/2025/04/03/jSdaKyyr6jJel81SecQv.jpg)
Ranveer Allahbadia Podcast: हर किसी की लाइफ में तमाम दोस्त होते हैं जिनमें कुछ सच्चे तो कुछ फेक. लेकिन सच्चे दोस्त की पहचान तो मुश्किल समय में ही होती हैं. ऐसा ही हुआ हैं कॉमेडियन रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के साथ. इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद (India's Got Latent Controversy) के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने एक अप्रत्याशित चुनौती का सामना करने के बारे में खुलकर बात की.
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने फेक दोस्तों को लेकर की बात
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में हुए विवाद के बारे में उनसे खुलकर बात की.रणवीर ने कहा, "अक्सर जब ऐसी चीजें होती हैं तो जिंदगी में तो लोगों के असली किरदार दिख जाते हैं और अक्सर लोग कहेंगे, 'हां, उन रिश्तों का किरदार दिख गया जो लोग नकली दोस्त थे उनका किरदार दिख गया पर इसके साथ-साथ बहुत से लोगों के अच्छे किरदार भी दिख जाते हैं".
कई अंजान लोगों ने की थी कॉमेडियन की मदद
अपनी बात को जारी रखते हुए रणवीर इलाहाबादिया ने आगे कहा, "जो असल करीबियों के दोस्त हैं वो सारे मेरे लिए थे.वे सभी मौजूद थे.बहुत सारे मेंटर्स आए.कुछ-कुछ ऐसे लोग हैं जिनसे मैं कभी जिंदगी में मिला भी नहीं हूं, बात भी नहीं हुई है.उन लोगों ने सामने से कॉल करके मदद की.मैं इस चरण को सिर्फ बढ़ने के अवसर के रूप में ले रहा हूं".
रणवीर इलाहाबादिया ने कही ये बात
इसके साथ- साथ रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि, "अब तक का रिफ्लेक्शन है.कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि एक साल, दो साल ब्रेक लेलो कंटेंट से और रिफ्लेक्ट करो क्योंकि आपके साथ इतना बुरा हुआ तो शायद गलतियों की एक लंबी श्रृंखला थी आपकी.लेकिन वही मैं मानता हूं कि यहां तक मेन एक्शन और मेहनत से पूछ रहा हूं.अगर इस दलदल से निकलना है भी है तो वो भी एक्शन और मेहनत से होगा, मुझे लगता है और 1000 लॉग 1000 अलग तरह की सलाह दे रहे हैं".
रणवीर इलाहाबादिया को आखिर क्यों करना पड़ा था विवादों का सामना (Ranveer Allahbadia Controversy)
आपकी जानकारी के लिए बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. इस विवाद में अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी थे.शो में, रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?" विवाद तब और बढ़ गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हस्तक्षेप किया और रणवीर को लिखित माफ़ी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा.बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया, लेकिन उनकी टिप्पणी को "अश्लील" कहा और उन पर "गंदे दिमाग" का आरोप लगाया, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया.
Tags : Ranveer Allahbadia father | Ranveer Allahbadia Troll | ranveer allahbadia news hindi | Ranveer Allahbadia Parents | supreme court ranveer allahbadia | Ranveer Allahbadia Mother | Ranveer Allahbadia Net Worth Incom | samay raina ranveer allahbadia controversy | India's Got Latent Full episode
Read More