/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/ranveer-singh-alia-bhatt-2025-08-02-15-06-12.jpeg)
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता है. इस खास मौके पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा मैसेज लिखकर टीम को बधाई दी है.
करण जौहर ने सभी का किया आभार व्यक्त
आपको बता दें अपनी फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद करण जौहर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "हमारी फिल्म... रॉकी और रानी की प्रेम कहानी... के लिए मिले प्यार से बेहद अभिभूत और अभिभूत हूं... इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए अध्यक्ष, प्रतिष्ठित जूरी, @mib_india का हार्दिक आभार... और दर्शकों के अपूरणीय प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद".
आलिया भट्ट ने शेयर की वीडियो
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'ढिंढोरा बाजे रे' गाने के डांस रिहर्सल का एक वीडियो साझा किया और अविस्मरणीय यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया और लिखा, "इन यादों को ताजा करते हुए और आज मेरा दिल भर आया है ढिंढोरा बाजे रे आपकी प्रतिभा है @vaibhavi.merchant. #RRKPK के अविस्मरणीय सफर के लिए हमेशा आभारी रहूंगी और इस शानदार टीम के हर एक सदस्य के लिए, यह जीत आपकी है. इस शानदार यात्रा के लिए बहुत सारा प्यार".
रणवीर सिंह ने लिखी ये बात
वहीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "आरआरकेपीके की असली जीत यह है कि यह लोगों की पसंदीदा फिल्म बन गई है. वे इसे बार-बार देखते हैं भावनात्मक संतुलन के लिए. एक ऐसी फिल्म जो दिल का बोझ हल्का कर देती है. यह वाकई में भरपूर मनोरंजन है. गर्व महसूस हो रहा है, धन्य महसूस हो रहा है, आभारी महसूस कर रहा हूं".