/mayapuri/media/media_files/2025/02/06/ce3HIrjywCesStrHZcYR.jpg)
Padmaavat Re-Release: इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पद्मावत' साल 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कलेक्शन किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अब 7 साल बाद आज 6 फरवरी 2025 को फिल्म 'पद्मावत' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इस बीच रणवीर सिंह ने फिल्म 'पद्मावत' में अपनी भूमिका को लेकर विचार शेयर किए हैं.
पद्मावत में अपने प्रदर्शन पर बोले रणवीर सिंह
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2018/02/03/ranveer-singh_1517644110.jpeg?q=65&w=480&dpr=2.6)
दरअसल, रणवीर सिंह ने पद्मावत में अपने प्रदर्शन पर विचार करते हुए कहा, "एक एक्टर के रूप में मुझे स्क्रिप्ट के साथ ईमानदार होने की आवश्यकता है. मैंने स्क्रिप्ट को अपनी पाठ्यपुस्तक के रूप में इस्तेमाल किया". इसके साथ- साथ एक्टर ने निर्देशक संजय लीला भंसाली और लेखक प्रकाश कपाड़िया के दृष्टिकोण के प्रति सच्चे रहने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "अधिकांश भाग के लिए मैं अपने संकेत उसी से लेता हूं जो लिखा गया है".
रणवीर सिंह ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/05/17/pathamavata_405e8b3ce7ba66a7e38ed15a2116008a.jpeg?q=65&w=480&dpr=2.6)
वहीं रणवीर सिंह ने इसके गहरे पहलुओं को और भी गहराई से समझने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा, "वास्तव में मैं खिलजी को और भी गहरा और और भी अधिक चरमपंथी बनाना चाहता था. श्री भंसाली ने इस बार मुझे हकीकत में ढाला".
मेकर्स ने शेयर की पोस्ट
यही नहीं भंसाली प्रोडक्शन ने आज 6 फरवरी 2025 फिल्म पद्मावत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "चित्तौड़ के द्वार एक बार फिर खुल गए हैं! पद्मावत के बड़े पर्दे पर वापस आने के साथ गौरव, जुनून और बलिदान को फिर से जीएं".
फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी 'पद्मावत'
/mayapuri/media/post_attachments/images/big/padmaavats-re-release-date-announced-1737527937.jpeg?impolicy=ottplay-202410&width=1200&height=675)
'पद्मावत' एक भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं. पहले यह फ़िल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी;परंतु फिर कुछ लोगों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट में चली कानूनी कार्यवाही के बाद यह 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी.
'पद्मावत' की कहानी
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/01/22/thapaka-pathakanae_b704975de6a7d194b3416bab4faf4133.jpeg?q=65&w=480&dpr=2.6)
फिल्म 'पद्मावत' चित्तौड़ राज्य की रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है. यह ऐतिहासिक ड्रामा उस महाकाव्य गाथा को जीवंत करता है जब अलाउद्दीन खिलजी, एक अत्याचारी और सनकी शासक भारत के सबसे शक्तिशाली राज्य, चित्तौड़ और उसकी रानी को जीतना चाहता था. उसे हराने और अपने सम्मान को बचाने के लिए, राजपूत महिलाएँ पद्मावती के साथ जौहर (सामूहिक आत्मदाह) करती हैं, जिससे अलाउद्दीन की खोज विफल हो जाती है और वह क्रोधित हो जाता है.
Read More
भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी में शामिल हुई Priyanka Chopra, घरवालों ने की जमकर मस्ती
'दिन में हवन, रात में ताज में दो पैग', Mamta Kulkarni ने बताई संन्यास के पीछे की असल सच्चाई
Hrithik Roshan पर जल्द बनेगी डॉक्यूमेंट्री? निर्देशक शशि रंजन ने किया खुलासा
'मैं हूं ना' के सीक्वल में नजर आएंगे Shah Rukh Khan, Farah Khan करेंगी फिल्म का निर्देशन?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)