/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/UiARZfpotrfQaFX5Edon.jpg)
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म 'आजाद' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इस बीच अब राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन के साथ द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने पहुंची.
राशा थडानी ने शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें राशा थडानी ने अपनी मां रवीना के साथ नागेश्वर का दौरा किया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राशा थडानी ने लिखा, "नागेश्वर, मेरा 12वां ज्योतिर्लिंग और द्वारकाधीश. धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं. हर हर महादेव". रवीना वाइन रेड सलवार कमीज में खूबसूरत लग रही थीं. उनकी बेटी बेबी ब्लू अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मेरा पसंदीदा स्टार किड”.एक अन्य फैन ने कमेंट करते हुए लिखा., “सबसे प्यारी मां बेटी जोड़ी”.
राशा थडानी ने बताई थी कलाई पर काले धागे बांधने की वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी पहली फिल्म आजाद के प्रमोशन के दौरान राशा थडानी ने इस बारे में खुलकर बात की और अपनी कलाई पर काले धागे बांधने के पीछे की वजह बताई. एक इंटरव्यू में राशा थडानी ने बताया कि उनकी कलाई पर हर काला धागा उन ज्योतिर्लिंगों से है, जिनके दर्शन उन्होंने किए हैं. ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित हिंदू तीर्थस्थल हैं. हमारे देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं और 19 साल की उम्र में, राशा पहले ही 11 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर चुकी हैं. स्टार किड ने यह भी बताया कि इस साल के खत्म होने से पहले 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना उनकी इच्छा थी. खैर अब राशा थडानी की इच्छा आज पूरी हो चुकी हैं.
17 जनवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'आजाद'
राशा थडानी की बात करें तो उन्होंने फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. हालांकि पहली फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, आजाद इंसानों और जानवरों के बीच के बंधन की कहानी का वादा करती है, जिसमें प्यार, वफादारी और साहस पर ध्यान केंद्रित किया गया है. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सेट, यह फिल्म 19 वर्षीय गोविंद और एक असाधारण घोड़े के बारे में है, जिसमें डकैत और जमींदारी व्यवस्था के विषय हैं. फिल्म आजाद में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएंगे. यह फिल्म 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
ReadMore
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी
Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया
Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?
फिल्म 'Loveyapa' को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज करना चाहते थे Junaid Khan