/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/rashmika-mandanna-2025-10-28-20-19-40.png)
ताजा खबर: साउथ की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज सिर्फ तेलुगु सिनेमा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू चला दिया है. उनकी हालिया फिल्म ‘थामा’ (Thama) इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस समय वह सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं.कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के हाथ में डायमंड रिंग देखी गई, जिसके बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से सगाई कर ली है. अब खुद रश्मिका ने इस पर रिएक्ट करते हुए सब कुछ साफ कर दिया है.
Read More: ‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ से पहले ही बंपर कमाई?
रश्मिका ने सगाई की खबरों पर क्या कहा?
/mayapuri/media/post_attachments/images/l71820251004082505-610821.jpeg)
तेलुगु मीडिया पोर्टल Telugu360 के मुताबिक, हाल ही में फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान जब रश्मिका से उनकी सगाई को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —“इस बारे में हर कोई जानता है.” 😄रश्मिका के इस बयान ने इंटरनेट पर आग लगा दी. उनके इस जवाब को सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने “कन्फर्मेशन स्टेटमेंट” मान लिया है.
अल्लू अरविंद ने भी किया था खुलासा
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2024/12/22/1874780-alluarvind-372447.webp)
कुछ दिनों पहले ‘द गर्लफ्रेंड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने रश्मिका को मजाकिया अंदाज़ में टीज़ करते हुए कहा था —“वह (विजय देवरकोंडा) प्री-रिलीज इवेंट में आने वाला है.”अल्लू की इस बात पर रश्मिका मुस्कुराने लगीं और अपनी हंसी रोक नहीं पाईं. इसी पल के बाद से सोशल मीडिया पर #RashmikaVijayEngagement ट्रेंड करने लगा.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
कब शादी करेंगे विजय और रश्मिका?
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/04102025/04_10_2025-rashmika_mandanna_and_vijay_deverakonda_engagement_24069436-812996.webp)
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों को ही बुलाया जाएगा.सूत्रों के अनुसार, शादी का आयोजन हैदराबाद या गोवा में किया जा सकता है.रश्मिका और विजय की जोड़ी दर्शकों को पहली बार फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (Geetha Govindam) में देखने को मिली थी. इसके बाद दोनों ने ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) में भी साथ काम किया और यहीं से इनकी नज़दीकियां बढ़ीं.इनकी केमिस्ट्री सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रही, बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया.
Read More: शशि थरूर का आर्यन खान की सीरीज पर पेड रिव्यू' का लगा आरोप?
रश्मिका की पिछली सगाई टूटी थी
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/Untitled-design-40-2025-10-0036bf75725882b73af83a1307ef0957-661202.jpg)
कम ही लोग जानते हैं कि रश्मिका मंदाना की पहले भी सगाई हो चुकी थी.उन्होंने साल 2017 में कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) से सगाई की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ लिया.इसके बाद रश्मिका ने अपने करियर पर ध्यान देना शुरू किया और फिर विजय देवरकोंडा से नज़दीकियां बढ़ीं.फिल्म छावा के बाद थामा की सफलता ने रश्मिका मंदाना को साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में शीर्ष एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर दिया है.आने वाले महीनों में वह रणबीर कपूर के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकती हैं.
FAQ
Q1. क्या रश्मिका मंदाना ने सच में सगाई कर ली है?
हां, प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा — “इस बारे में हर कोई जानता है”, जिससे कंफर्म हुआ कि सगाई हो चुकी है.
Q2. विजय और रश्मिका की शादी कब होगी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी 2026 में दोनों शादी कर सकते हैं.
Q3. शादी कहां होगी?
शादी की लोकेशन अभी तय नहीं है, लेकिन हैदराबाद या गोवा की चर्चा चल रही है.
Q4. दोनों पहली बार कहां मिले थे?
फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (2018) की शूटिंग के दौरान.
Q5. क्या रश्मिका की पहले भी सगाई हुई थी?
जी हां, उन्होंने 2017 में रक्षित शेट्टी से सगाई की थी, जो बाद में टूट गई.
Rashmika Mandanna news | vijay devarkonda | rashmika mandana engagement
Read More :100 साल पुराना है डायना पेंटी का आलीशान घर, फराह खान बोलीं – "शाहरुख..."
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)