/mayapuri/media/media_files/2025/06/04/lTUvMh1lwgeEJXAtfgpE.jpg)
ताजा खबर: 2023 में सुपरहिट फिल्म जवान से शाहरुख खान और निर्देशक एटली ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. वहीं, इसके बाद 2024 में पुष्पा 2: द रूल ने धुआंधार कमाई करते हुए जवान और स्त्री 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया और हिंदी बेल्ट की ऑल टाइम नंबर वन फिल्म बन गई. अब 2025 में जवान के निर्देशक एटली और पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन साथ आकर एक नई सिनेमाई क्रांति की तैयारी में हैं.इस ग्रैंड प्रोजेक्ट का फिलहाल टाइटल AA22xA6 रखा गया है, और यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म को इंटरनेशनल स्तर पर पेश करने की योजना बनाई गई है और इसे पैन-वर्ल्ड रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है.
दीपिका, जाह्नवी और मृणाल के बाद अब रश्मिका की एंट्री
पहले से ही फिल्म में दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर, और मृणाल ठाकुर जैसी टॉप एक्ट्रेसेज को कास्ट किया गया है. अब खास सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि फिल्म में रश्मिका मंदाना की एंट्री भी हो गई है. रश्मिका इस फिल्म में अपने करियर की सबसे डेरिंग भूमिका निभाने जा रही हैं.सूत्रों के मुताबिक, “रश्मिका मंदाना ने फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट और बॉडी स्कैन अमेरिका के लॉस एंजेलेस में पूरा कर लिया है. उनके किरदार की प्री-प्रोडक्शन की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. फिल्म में उनका किरदार पूरी तरह से अलग और दमदार होगा.”
पुष्पा से अलग होगी रश्मिका-अल्लू की केमिस्ट्री
जहां पुष्पा फ्रेंचाइज़ी में रश्मिका और अल्लू अर्जुन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं AA22xA6 में उनकी केमिस्ट्री पूरी तरह से अलग होगी. सूत्रों के अनुसार, “इस बार दोनों का रिश्ता जटिल और अधिक परिपक्व होगा. फिल्म की कहानी दो यूनिवर्स पर आधारित होगी – कुछ वैसा ही जैसा हॉलीवुड की Avatar में दिखा था.”
एटली की सबसे बड़ी तकनीकी फिल्म
एटली इस फिल्म को भारतीय सिनेमा का तकनीकी चमत्कार बनाना चाहते हैं. फिल्म को Sun Pictures द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इसका बजट अब तक की किसी भी भारतीय फिल्म से बड़ा बताया जा रहा है. शूटिंग का काम पहले ही शुरू हो चुका है और इसे 2026 के दूसरे हाफ तक पूरा करने की योजना है. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी शूटिंग के साथ-साथ किया जाएगा ताकि कलाकारों को वीएफएक्स और आउटपुट का अंदाजा मिल सके.इस मेगा प्रोजेक्ट को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में ग्लोबली रिलीज किया जाएगा. इसे कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब करके वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा. मेकर्स इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की इंटरनेशनल पहचान के रूप में प्रमोट करना चाहते हैं.
rashmika mandanna movie | Rashmika Mandanna | Rashmika Mandanna news | Deepika Padukone | mrunal thakur
Read More
Film Ramayana: Ranbir kapoor क्यों बने रामायण के राम? Mukesh Chhabra ने बताई बड़ी वजह
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में मेकर्स ने इस क्रिकेटर की एक्स-वाइफ को किया अप्रोच