Advertisment

Film Ramayana: Ranbir kapoor क्यों बने रामायण के राम? Mukesh Chhabra ने बताई बड़ी वजह

ताजा खबर: ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और साईं पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी

New Update
Film Ramayana: Ranbir kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘रामायण’ (Film Ramayana) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और साईं पल्लवी (Sai Pallavi)सीता के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर और निर्माता मुकेश छाबड़ा  (Mukesh Chhabra)ने हाल ही में रणबीर कपूर को राम के रूप में कास्ट करने के फैसले के पीछे की खास वजह साझा की.

क्यों चुना गया रणबीर को राम के रूप में?

Mukesh Chhabra

एक पॉडकास्ट बातचीत में, मुकेश छाबड़ा ने बताया कि जब वो भगवान राम के किरदार के लिए एक चेहरा तलाश रहे थे, तब रणबीर कपूर की मासूमियत और शांत स्वभाव ने उन्हें आकर्षित किया. उन्होंने कहा,“रणबीर के चेहरे पर एक सुकून, एक मासूमियत है, जो राम जैसे दिव्य और आदर्श चरित्र के लिए जरूरी थी. उनमें एक बच्चा भी है, जो उनके अभिनय में झलकता है.”मुकेश का मानना है कि राम जैसे किरदार को निभाने के लिए सिर्फ शारीरिक बनावट या स्टारडम नहीं, बल्कि भीतर से एक पवित्रता और संतुलन की भावना चाहिए होती है – और ये सब कुछ रणबीर में है.

रणबीर – एक समर्पित और संतुलित अभिनेता

 Ranbir in Ramayana,

रणबीर कपूर के काम के प्रति समर्पण को लेकर मुकेश छाबड़ा ने कहा,“जब बात एक्टिंग की आती है तो रणबीर से बेहतर कोई नहीं. वह हिट या फ्लॉप से प्रभावित नहीं होते. वह अपनी ही दुनिया में रहते हैं और सिर्फ एक्टिंग करना चाहते हैं.”उन्होंने रणबीर को एक “effortless actor” कहा – यानी ऐसा कलाकार जो बिना ज़्यादा कोशिश किए, भावनाओं की गहराई को परदे पर उतार देता है.

रामायण की झलक और भव्यता (Film Ramayana Cast)

नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा. पहला भाग दीवाली 2026 में और दूसरा भाग दीवाली 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा. फिल्म का निर्माण नमित मल्होत्रा द्वारा किया जा रहा है, और इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है.

इस फिल्म में:

  • रणबीर कपूर – भगवान राम

  • साईं पल्लवी – सीता

  • यश – रावण

  • सनी देओल – हनुमान
    जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

1000 करोड़ की डील और पहले लुक का जादू (Film Ramayana Budget)

Ranbir Kapoor

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण के पहले लुक से ही इसके मेकर्स ने लगभग 1000 करोड़ रुपये की प्री-रिलीज डील्स कर ली हैं. वहीं, रणबीर कपूर ने भी इस फिल्म में 20 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत निवेश किया है, जिससे उनके इस प्रोजेक्ट में विश्वास की झलक मिलती है.रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और भावनाओं का प्रतिनिधित्व है. ऐसे में दर्शक इस फिल्म से बहुत बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. खासकर रणबीर कपूर जैसे संवेदनशील अभिनेता से भगवान राम के किरदार को एक नया आयाम देने की आस है.

film Ramayana | Nitesh Tiwari film Ramayana | Indian film Ramayana's budget is Rs 835 crore | Ramayana first look | ramayana film | Ramayana Cast Fees | ramayana film characters

Read More

Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में मेकर्स ने इस क्रिकेटर की एक्स-वाइफ को किया अप्रोच

Nayanthara documentary:नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री पर कोर्ट की सख्ती, 'चंद्रमुखी' के सीन इस्तेमाल करने पर 5 करोड़ का नोटिस

Salman Khan Marriage: क्या शादी करने वाले हैं सलमान खान? बहनोई को जन्मदिन की बधाई में लिखी ऐसी बात, फैंस बोले- अब तो पक्का!"

Sangeeta Bijlani Birthday: मॉडलिंग से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट तक का दिलचस्प सफर

Advertisment
Latest Stories