/mayapuri/media/media_files/UkhUqDyGThybmkJFhPqp.jpg)
'दो दिल एक जान', 'ससुराल गेंदा फूल' और 'गुलाम' सहित कई टीवी सीरियलों के अलावा 2017 में प्रदर्शित हिंदी फिल्म "बेगम जान" में विद्या बालन के साथ अहम किरदार निभा चुकी रिद्धिमा तिवारी अब अभिनेत्री सारा खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म "चॉइसेस" में अभिनय कर रही हैं, जिसमें उनकी जोड़ी उनके निजी जीवन के पति जसकरण गांधी के साथ है। फिल्म "चॉइसेस" की कहानी लोगों के जीवन में लिए जाने वाले निर्णयों के बारे में है, जो इसके शीर्षक से मेल खाती है।
सारा खान फिल्म की कहानी के साथ ही सब कुछ गुप्त रख रही हैं। उनका कहना है कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद वह तय करेंगी कि वह अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करेंगी या किसी ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर स्ट्रीम करेगी। इतना ही नहीं सारा खान का दावा है कि वह अभी दो अन्य कलाकारों को अपनी फिल्म के साथ जोड़ना चाहती हैं।
ReadMore:
'अल्फा' की शूटिंग को लेकर Sharvari Wagh ने दिया ये रिएक्शन
Arshad Warsi के 'जोकर' वाले कमेंट पर Nag Ashwin ने तोड़ी चुप्पी
मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आने पर Kriti Sanon ने दिया ये रिएक्शन