मलयालम फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच के मुद्दे को उजागर करने वाली हेमा आयोग की रिपोर्ट के बाद मनोरंजन इंडस्ट्री में बवाल मचाकर रख दिया है. वहीं अब बंगाली एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के मामलों की पूरी जांच की मांग की हैं. इसके साथ- साथ उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी टैग किया.
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री पर रिताभरी चक्रवर्ती ने लगाए ये आरोप
आपको बता दें बंगाली एक्ट्रेस रिताभरी चक्रवर्ती ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न को उजागर करने वाली हेमा आयोग की रिपोर्ट ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बंगाली फिल्म इंडस्ट्री इसी तरह के कदम क्यों नहीं उठा रहा है? इतनी सारी रिपोर्टें मेरे या मेरी परिचित किसी अभिनेत्री के अनुभवों से मिलती-जुलती हैं". इसके साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा, "क्या उन युवा एक्ट्रेस के प्रति हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है जो सपनों के साथ इस बिजनेस में आती हैं और उन्हें यह विश्वास दिलाया जाता है कि यह एक मीठा-मीठा वेश्यालय के अलावा कुछ नहीं है".
एक्ट्रेस ने ममता बनर्जी से लगाई मदद की गुहार
वहीं एक्ट्रेस ने सीएम को टैग करते हुए उन्होंने कहा, “@mamataofficial हम भी ऐसी ही जांच, रिपोर्ट और सुधार चाहते हैं. ऐसे गंदे दिमाग और व्यवहार वाले नायक/निर्माता/निर्देशक अपने कार्यों के किसी भी परिणाम का सामना किए बिना काम करना जारी रखते हैं और यहां तक कि कर पीड़िता के लिए मोमबत्तियां पकड़े हुए भी देखे जाते हैं, जैसे कि वे महिलाओं को शरीर से बेहतर समझते हैं. आइए इन दरिंदों का पर्दाफाश करें. मैं अपनी साथी अभिनेत्रियों से इन राक्षसों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान कर रही हूं.” “मुझे पता है कि आप अपना किरदार खोने या कभी कास्ट न होने से डरती हैं क्योंकि इनमें से ज़्यादातर पुरुष प्रभावशाली हैं. लेकिन हम कब तक चुप रहेंगे?”
एक्ट्रेस ने की इंडस्ट्री की तुरंत जांच की अपील
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस नेसीएम से भावुक अपील करते हुए कहा, “@mamataofficial दीदी. हमें अपने इंडस्ट्री में भी इसी तरह की जांच की तुरंत जरूरत है. नहीं, हम नहीं चाहते कि हमें गंभीरता से लिए जाने से पहले बलात्कार या हमले का कोई और मामला हो. शो बिजनेस में होने का मतलब यह नहीं है कि कोई भी पुरुष हमें अपनी शक्ति या सेक्स की प्यास बुझाने के लिए एक वस्तु या अपना लक्ष्य समझे”. बता दें एक्ट्रेस को बंगाली फिल्म 'चोटूशकोन' (2014), 'वन्स अपॉन ए टाइम इन कोलकाता' (2014), 'बावल' (2015) और 'फटाफटी' (2022) में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.
Read More:
अपने बच्चों जुनैद, इरा और आजाद संग समय न बिताने पर इमोशनल हुए आमिर खान
तमिल एक्टर Bijili Ramesh का हुआ निधन,रजनीकांत के साथ करना चाहते थे काम
Farhan Akhtar को इस वजह से पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की फिल्म एनिमल
Hardik Pandya से तलाक के बाद नताशा ने शेयर की रहस्यमयी पोस्ट