Advertisment

Raja Shivaji: Riteish Deshmukh ने फिल्म ‘राजा शिवाजी’ को लेकर दिया बड़ा अपडेट

ताजा खबर: Raja Shivaji: रितेश देशमुख ने फिल्म राजा शिवाजी को लेकर कहा है कि यह उनके लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है, जिसे पूरी टीम ने छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Raja Shivaji
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raja Shivaji: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी अपकमिंग फिल्म राजा शिवाजी (Raja Shivaji) में बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. फिल्म राजा शिवाजी को लेकर रितेश देशमुख ने कहा है कि यह उनके लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है, जिसे पूरी टीम ने छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित किया है. सुनील शेट्टी की ओर से फिल्म का पोस्टर शेयर करने और जन्मदिन की पोस्ट में रितेश की मेहनत की तारीफ के बाद उनका यह रिएक्शन सामने आया.

Advertisment

Raja Shivaji First Look: Riteish Deshmukh बनेंगे शिवाजी महाराज, फिल्म राजा शिवाजी की रिलीज डेट आई सामने

सुनील शेट्टी ने शेयर किया था रितेश देशमुख की फिल्म का पोस्टर (Sunil Shetty had shared the poster of Riteish Deshmukh's film)

आपको बता दें सुनील शेट्टी ने रितेश देशमुख उनके 47वें जन्मदिन पर बधाई दी थी. फिल्म राजा शिवाजी का एक पोस्टर शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने X पर लिखा: “हैप्पी हैप्पी बर्थडे रिट्ज़. कुछ ऐसा लग रहा है कि यह साल सच में बहुत खास होने वाला है.राजा शिवाजी में तुम जो दिल और जान लगा रहे हो, उसे देखना सच में प्रेरणादायक रहा है. ऐसा लगता है कि यह साल तुम्हारे लिए ब्लॉकबस्टर होने वाला है. तुमने इसे कमाया है, यह ईमानदारी से मिला है, और तुम इसके हकदार हो. बहुत सारा प्यार. हमेशा रितेश देशमुख”.

Dhurandhar Box Office Collection Day 13: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े कई रिकॉर्ड्स

रितेश देशमुख ने किया सुनील शेट्टी का शुक्रिया अदा

वहीं सुनील शेट्टी के जवाब में रितेश देशमुख ने उनके लगातार सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, “थैंक यू मेरे प्यारे अन्ना, मुझे आपकी सभी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की ज़रूरत है. राजा शिवाजी, इस फिल्म पर काम कर रही पूरी टीम की तरफ से महान योद्धा छत्रपति शिवाजी राजे को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। आधा रास्ता तय हो गया है, अभी लंबा रास्ता तय करना है। लव यू लॉट्स सुनील शेट्टी”.

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म राजा शिवाजी (The film Raja Shivaji will be released in multiple languages)

रितेश देशमुख के साथ संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते और जेनेलिया देशमुख भी इस फिल्म में शामिल हैं. फिल्म का निर्माण जेनेलिया देशमुख और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं. फिल्म राजा शिवाजी छह भाषाओं मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज (Raja Shivaji Release Date) होगी. राजा शिवाजी महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई 2026 को सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Vikram Bhatt: 30 करोड़ ठगी मामले में विक्रम भट्ट की जमानत याचिका खारिज

राजा शिवाजी की कहानी

Riteish Deshmukh

राजनीतिक अशांति और प्रतिरोध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म शिवाजी के एक विद्रोही युवा योद्धा से स्वराज्य की नींव रखने वाले सम्मानित नेता बनने तक के प्रेरक सफर को बयां करेगी. अजय-अतुल के संगीत और संतोष सिवन की सिनेमैटोग्राफी के साथ, जो मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं, फिल्म एक समृद्ध दृश्य और भावनात्मक रूप से गूंजने वाला अनुभव देने का वादा करती है.

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer: कार्तिक और अनन्या की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आउट

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में रितेश देशमुख किस किरदार में नजर आएंगे? (Which role does Riteish Deshmukh play in ‘Raja Shivaji’?)

रितेश देशमुख फिल्म राजा शिवाजी में महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Q2. रितेश देशमुख ने फिल्म ‘राजा शिवाजी’ को कैसे बताया है? (How did Riteish Deshmukh describe the film ‘Raja Shivaji’?)

रितेश ने इस फिल्म को पूरी टीम की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज को दी गई एक विनम्र श्रद्धांजलि बताया है.

Q3. ‘राजा शिवाजी’ को लेकर रितेश देशमुख का बयान कब सामने आया? (When did Riteish Deshmukh’s comment about the film surface?)

यह बयान तब सामने आया जब सुनील शेट्टी ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया और अपने जन्मदिन की पोस्ट में रितेश के समर्पण की तारीफ की.

Q4. क्या ‘राजा शिवाजी’ रितेश देशमुख के करियर की खास फिल्म है? (Is ‘Raja Shivaji’ a special project for Riteish Deshmukh?)

जी हां, यह फिल्म रितेश के करियर की सबसे अहम और चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

Q5. फिल्म ‘राजा शिवाजी’ का उद्देश्य क्या है? (What is the main purpose of the film ‘Raja Shivaji’?)

फिल्म का उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, वीरता और विरासत को सम्मान के साथ बड़े पर्दे पर दिखाना है.

Tags : riteish deshmukh family

Advertisment
Latest Stories