Advertisment

8 साल की उम्र में डांस टीजर ने किया था एक्ट्रेस Anjali Anand का यौन शोषण, बोली- "उसने मेरे होंठों पर किस किया…"

ताजा खबर: Anjali Anand Molested By Teacher: एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने अपमे बचपन के दर्दनाक अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने बताया डांस टीचर ने उनकी जिंदगी पर कैसे असर डाला.

New Update
Anjali Anand Molested By Teacher
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Anjali Anand Molested By Teacher: 'डब्बा कार्टेल' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए मशहूर एक्ट्रेस अंजलि आनंद (Anjali Anand) ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपमे बचपन के दर्दनाक अनुभव (Anjali Anand Molested By Teacher) के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी पर तब असर डाला जब वह सिर्फ आठ साल की थीं और बताया कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया था.

अंजलि आनंद ने अपने बचपन के दर्दनाक समय को किया याद

Anjali Anand

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके डांस टीजर ने उनका यौन शोषण किया था. एक्ट्रेस ने इस दर्द को ब्यां करते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं आठ साल की थी, मेरे पिताजी के गुजर जाने के ठीक बाद. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हारा पिता हूं और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था. फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया. उन्होंने मेरे होठों पर एक किस करते हुए कहा, 'यह वही है जो पिता करते हैं".

कई सालों तक एक्ट्रेस के साथ हुआ यौन शोषण

Anjali Anand

इसके साथ- साथ अंजलि आनंद ने अपनी बात को जारी रखते हुए अंजलि आनंद ने बताया कियह कई सालों तक चलता रहा और डांस टीचर ने उनकी ज़िंदगी पर हुकूमत की. एक्ट्रेस ने कहा, "वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था. वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था. वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं दूसरों को आकर्षक न लगूं. जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया. तभी मुझे लगा, 'यह सामान्य लगता है.' मैं बस फंस गई. वह मेरे आइटम बिल पर नजर रखता था वह जानता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया. वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतज़ार करता था. और हर कोई सोचता था, 'वह हमेशा वहां क्यों रहता है?' लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों".वहीं बातों ही बातों में अंजलि आनंद ने याद किया कि यह सब 8 साल से 14 साल तक चलता रहा था. एक्ट्रेस ने अपने  पहले बॉयफ्रेंड को उसे बचाने और बुरे सपने से बचने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया.

अंजलि आनंद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Anjali Anand Upcoming Work)

अंजलि आनंद को आखिरी बार वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक समीक्षा मिली थी. इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आई. इसके बाद अब एक्ट्रेस फराज आरिफ अंसारी की फिल्म बन टिक्की में नजर आएंगी, जिसमें अभय देओल, शबाना आजमी, जीनत अमान और नुसरत भरुचा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Tags : Anjali Anand Interview | Alia Bhatt film rocky and rani ki prem kahani | film Rocky and Rani ki prem kahani | hindi news | entertainment hindi news | Fashion Hindi News | Entertainment tv entertainment hindi news | google hindi news

Read More

Ranveer Allahbadia New Podcast: Ranveer Allahbadia की लाइफ में हैं 'नकली दोस्त', इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद कॉमेडियन ने तोड़ी चुप्पी

Chhorii 2 Trailer Out: 'राजा नै छोरा चाहिए था, और...', अलौकिक शक्तियों के खिलाफ लड़ती दिखीं Nushrratt Bharuccha

Salman Khan on Bollywood: सलमान खान को हैं सपोर्ट की जरुरत, भाईजान ने अपने दिल की बात कहते हुए बॉलीवुड पर कसा तंज

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

 

Advertisment
Latest Stories