/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/rj-mahvash-yuzvendra-chahal-2025-07-29-11-04-20.jpg)
ताजा खबर: आरजे महविश (RJ Mahvash) और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के रिश्ते की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां चहल की पहली पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से उनका तलाक हो चुका है, वहीं अब लोग महविश पर "किसी का पति चुराने" जैसे आरोप लगाने लगे हैं. इन आरोपों पर महविश ने न सिर्फ अपना पक्ष रखा, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी दिया.
रिश्ता और धोखे पर महविश की राय
महविश ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने "धोखा" यानी चीटिंग को लेकर अपने विचार रखे. वीडियो में लिखा था – "This is cheating. Period." इसके साथ महविश ने कैप्शन में लिखा, "रिलेशनशिप में रहकर ये सब करना चीटिंग है. ऐसे लोग खुद ही अपने कर्म होते हैं. छोड़ दो उनको, खुद ही डिप्रेस्ड मरेंगे."उन्होंने आगे लिखा, "अगर किसी ने आपको धोखा दिया है, तो उसके लिए दुखी होना चाहिए क्योंकि उसने प्यार की अहमियत नहीं समझी. प्यार रोज़ नहीं होता. ऐसे लोग अगली बार भी धोखा देंगे, फिर अगली बार और फिर अगली बार. जब भगवान आपको रेड फ्लैग दिखाए, तो देख लेना."
माफ करना या नहीं?
महविश ने माफ करने की सोच पर भी सवाल उठाए. उन्होंने लिखा – "माफ करने जैसी चीज़ क्या होती है? कभी मत माफ करना, वरना दोबारा कुचले जाओगे. मैंने अपनी पिछली रिलेशनशिप में तीन बार माफ करके देख लिया है. किसी को दो बार आपको नीचा दिखाने का मौका मत दो. आप उनसे बेहतर बहुत से लोग पा सकते हो."उन्होंने आगे कहा, "उन लोगों पर तरस खाओ जो बीमार हैं, पर तुम नहीं हो. सही इंसान के साथ ज़िंदगी बहुत छोटी लगती है और गलत इंसान के साथ बहुत लंबी."
ट्रोलर को दिया करारा जवाब
जब एक व्यक्ति ने महविश पर यह कहते हुए टिप्पणी की कि "किसी का पति चुराना? चीटिंग!" तो महविश ने जवाब दिया – "मैंने चुराया नहीं इसलिए मुझे नहीं पता. पर हां, किसी का पति चुराना चीटिंग है."इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उस कमेंट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा – "इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते हुए? कुछ भी बातें बना लेते हैं लोग, बस व्यूज चाहिए होते हैं."
चहल और महविश की नज़दीकियां (Chahal And Mahvash)
हाल ही में महविश और चहल को कई पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा गया है. दोनों की डेटिंग की खबरें तब तेज़ हुईं जब चहल और धनश्री का रिश्ता खत्म होने की कगार पर था. दोनों को 2024 के क्रिसमस इवेंट में भी साथ देखा गया. 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी महविश चहल के साथ दुबई में नज़र आईं. IPL मैच के दौरान उन्हें पंजाब किंग्स की टीम बस में WAGs (Wives and Girlfriends of Cricketers) के साथ भी देखा गया.
महविश का करियर (RJ Mahvash Carreer)
महविश ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर की थी और हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज़ "प्यार पैसा प्रॉफिट" से एक्टिंग डेब्यू किया है. इस शो में प्रतीक यादव, आशीष राघव, शिवांगी खेड़कर और नील भूपालम भी नजर आए हैं.
rj mahvash net worth | yuzvendra chahal affair rj mahvash | Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash video | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | Yuzvendra chahal new gf | Yuzvendra Chahal Wife
Read More
Mahesh Bhatt: महेश भट्ट का खुलासा, Ranbir Kapoor मानते हैं Alia में है गज़ब की ये बात
Dharmendra Profession: फिल्मों में एंट्री से पहले क्या करते थे धर्मेंद्र, मिलती थी सिर्फ ₹125 सैलरी