/mayapuri/media/media_files/2025/07/25/rubina-dilaik-twin-daughters-2025-07-25-16-00-28.jpg)
ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक (rubina dilaik) इन दिनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं. जहां वह (rubina dilaik Husband) पति अभिनव शुक्ला (Abhinav shukla) के साथ नया रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने दिल के बेहद करीब एक मुद्दे को हाल ही में उठाया है – रंगभेद.
19 महीने की बेटियों को झेलनी पड़ी रंगभेद की टिप्पणी
हाल ही में रुबीना मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी जुड़वा बेटियां, जिनका जन्म 2023 में हुआ था, सिर्फ 19 महीने की उम्र में ही रंगभेद का शिकार हो रही हैं. एक्ट्रेस ने बेहद भावुक होकर कहा, “मेरी एक बेटी का रंग थोड़ा गोरा है और दूसरी का डस्की. रिश्तेदार जब घर आते हैं तो उनकी तुलना करते हैं, जो मुझे बेहद चुभता है.”
‘मैं यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकती’ – रुबीना
रुबीना दिलैक ने बताया कि रंग को लेकर तुलना करना समाज की बहुत बड़ी विडंबना है. उन्होंने कहा, “मैं इन सब चीजों को अपने घर में बर्दाश्त नहीं करती हूं. मैं अपनी दोनों बेटियों को सुंदरता के किसी तय मापदंड से बचाना चाहती हूं. मैं उन्हें सिखा रही हूं कि असली सुंदरता आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान में होती है.”
रिश्तेदारों की बेहूदा सलाह
रुबीना ने बताया कि कुछ रिश्तेदार उनकी बेटियों के रंग को लेकर अजीब-अजीब सलाह देते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि बेटी को दाल का पेस्ट लगाओ, ताकि वो गोरी हो जाए. क्या गोरा रंग ही सुंदरता की निशानी है? मैं अपनी बेटी को कुछ भी क्यों लगाऊं?”
बेटियों को देती हैं आत्म-सम्मान की सीख
रुबीना दिलैक ने बातचीत में बताया कि वह अपनी बेटियों के आत्मविश्वास को बचाने के लिए रोज उनके कानों में यह बात कहती हैं – "तुम जैसी हो, सुंदर हो. तुम मजबूत हो. तुम्हें किसी की कसौटी पर खरा नहीं उतरना है." एक्ट्रेस ने साफ कहा कि वह चाहती हैं उनकी बेटियां ऐसी दुनिया में बड़ी हों जहां रंग, रूप या दिखावे से ज्यादा काबिलियत, संस्कार और सोच को महत्व दिया जाए.रुबीना की इस खुली बात ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. लोग उनकी सोच और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा कि यह विषय हर माता-पिता को समझना चाहिए और बच्चों पर किसी भी तरह का रंग का दबाव नहीं डालना चाहिए.
Rubina Dilaik Daughter Photo | Rubina Dilaik latest photos | Rubina Dilaik Instagram | Rubina Dilaik news| rubina dilaik twin daughters | rubina dilaik age
Read More
Bigg Boss 19 Contestant: बिग बॉस 19 में एंट्री की तैयारी में सिंगर Amaal Mallik?