Advertisment

Saif Ali Khan Stabbing Case New Update: Saif Ali Khan केस में आया जबरदस्त ट्विस्ट, एक्टर के फ्लैट से नहीं मिले आरोपी के फिंगरप्रिंट

ताजा खबर: सैफ अली खान मामले में नया अपडेट सामने आया हैं जिसमें खुलासा हुआ है कि घर के अंदर के फिंगरप्रिंट्स आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से मेल नहीं खाते.

New Update
Saif Ali Khan Stabbing Case New Update:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Saif Ali Khan Stabbing Case New Update: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) चाकू चाकू घोंपने के मामले (Saif Ali Khan Stabbing Case) में आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आते रहते हैं. वही हाल ही में पुलिस ने सैफ अली खान की बिल्डिंग और घर से लिए गए फिंगरप्रिंट्स को जांच के लिए भेजा गया था. यही नहीं अब इस मामले में नया अपडेट (Saif Ali Khan Stabbing Case New Update) सामने आया हैं जिसमें खुलासा हुआ है कि घर के अंदर के फिंगरप्रिंट्स आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Saif Ali Khan Attacker Mohammad Shariful Islam) से मेल नहीं खाते.

आरोपी के नहीं मिले फिंगरप्रिंट 

Saif Ali Khan

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली  खान के घर और बिल्डिंग से करीब 20 सैंपल राज्य सीआईडी ​​के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे, जिनमें से 19 सैंपल आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) से मेल नहीं खाए. आरोपी के फिंगरप्रिंट से जो एक फिंगरप्रिंट मेल खा पाया, वह बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से लिया गया था. चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि बेडरूम, बाथरूम और अलमारी के दरवाजों से बरामद फिंगरप्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते. हालांकि, मुंबई पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फिंगरप्रिंट मिलान पुख्ता सबूत नहीं है, क्योंकि एक ही वस्तु को कई लोगों द्वारा छूने के कारण उनके मिलान की संभावना 1000 में से एक है.

पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की थी चार्जशीट

Saif Ali Khan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान चाकू घोंपने के मामले (Saif Stabbing Case) में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की, और इसमें फिंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान और अन्य फोरेंसिक सबमिशन शामिल थे. चार्जशीट में शरीफुल के बांग्लादेशी नागरिक होने की भी पुष्टि हुई.

16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान पर हुआ था हमला

Saif Ali Khan

बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद (Saif Stabbing Case) हुआ हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, सैफ अली खान को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई थी. 

Tags : saif ali khan news | actor saif ali khan news today | Saif Ali Khan Attack Case | Saif Ali Khan Attack: | Saif Ali Khan Attack News: | Saif Ali Khan Attack LIve UPDATE | Saif Ali Khan Attack UPDATE

Read More

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार हैं आरोपी

Akshay Kumar ने Kesari 2 से पहले शंकरन नायर को बधाई देने के लिए PM Modi को कहा धन्यवाद, बोले- ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है...’

The Bhootnii New Release Date: Sanjay Dutt की 'द भूतनी' हुई पोस्टपोन, Ajay Devgn की Raid 2 से क्लैश करेगी फिल्म

Advertisment
Latest Stories