Advertisment

Saif Ali Khan Stabbing Case: जमानत मिलते ही Saif Ali Khan को चाकू मारने वाला आरोपी भाग जाएगा बांग्लादेश, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ताजा खबर: Saif Ali Khan Stabbing Case: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम की जमानत याचिका का विरोध किया है

New Update
Saif Ali Khan Stabbing Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Saif Ali Khan Attack Case Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर इस साल जनवरी में चोरी के इरादे से आए घुसपैठिये (Saif Ali Khan Attacker) ने उनपर हमला किया था. एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया है. शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि अभिनेता की रीढ़ के पास फंसा चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल पर मिला चाकू का टुकड़ा आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Saif Ali Khan Attacker Mohammad Shariful Islam)से बरामद हथियार से मेल खाता है.

मुंबई पुलिस ने अदालत में पेश की रिपोर्ट

saif ali khan and attacker

दरअसल, मुंबई पुलिस ने अदालत को दिए अपने लिखित जवाब में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट का हवाला दिया. अदालत को यह भी बताया गया कि चाकू के तीनों टुकड़ों को मुंबई के कलिना में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में रासायनिक विश्लेषण जांच के लिए भेजा गया था. जांच के बाद पता चला कि तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हिस्से हैं.

"फरार हो सकता हैं आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम"- मुंबई पुलिस 

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor

इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने यह कहते हुए जमानत याचिका का विरोध किया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के फरार होने की संभावना है और इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए. पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत "गंभीर प्रकृति का" है और आरोपी के खिलाफ "मजबूत सबूत" उपलब्ध हैं.

शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका

Mohammad Shariful Islam

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है और दावा किया है कि उनके खिलाफ दायर मामला पूरी तरह से झूठा है. शरीफुल इस्लाम शहजाद की याचिका में कहा गया है, "एफआईआर पूरी तरह से झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया हैं".  वहीं इस्लाम पर लूट के इरादे से सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास में घुसने का आरोप है. उस पर अभिनेता और उनके स्टाफ़ सदस्य पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है.

16 जनवरी 2025 को सैफ पर हुआ था हमला

Saif Ali Khan

बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद (Saif Stabbing Case)हुआ हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, सैफ अली खान को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई थी. 

Tags : actor saif ali khan news today | Big Twist in Saif Ali Khan Attack Case | kareena or saif ali khan images | saif ali khan news | Saif Ali Khan Attack News: | Saif Ali Khan Attack LIve UPDATE | bollywood actor saif ali khan

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories