/mayapuri/media/media_files/2025/04/05/R5xf0LNmr5s90FFzuAL1.jpg)
Saif Ali Khan Attack Case Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर इस साल जनवरी में चोरी के इरादे से आए घुसपैठिये (Saif Ali Khan Attacker) ने उनपर हमला किया था. एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) पुलिस की हिरासत में हैं. इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया है. शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने मुंबई की एक अदालत को बताया कि अभिनेता की रीढ़ के पास फंसा चाकू का टुकड़ा और घटनास्थल पर मिला चाकू का टुकड़ा आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Saif Ali Khan Attacker Mohammad Shariful Islam)से बरामद हथियार से मेल खाता है.
मुंबई पुलिस ने अदालत में पेश की रिपोर्ट
दरअसल, मुंबई पुलिस ने अदालत को दिए अपने लिखित जवाब में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट का हवाला दिया. अदालत को यह भी बताया गया कि चाकू के तीनों टुकड़ों को मुंबई के कलिना में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में रासायनिक विश्लेषण जांच के लिए भेजा गया था. जांच के बाद पता चला कि तीनों टुकड़े एक ही चाकू के हिस्से हैं.
"फरार हो सकता हैं आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम"- मुंबई पुलिस
इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने यह कहते हुए जमानत याचिका का विरोध किया कि आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के फरार होने की संभावना है और इसलिए उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए. पुलिस ने यह भी कहा कि अपराध बहुत "गंभीर प्रकृति का" है और आरोपी के खिलाफ "मजबूत सबूत" उपलब्ध हैं.
शरीफुल इस्लाम शहजाद ने कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में हमलावर शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है और दावा किया है कि उनके खिलाफ दायर मामला पूरी तरह से झूठा है. शरीफुल इस्लाम शहजाद की याचिका में कहा गया है, "एफआईआर पूरी तरह से झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया हैं". वहीं इस्लाम पर लूट के इरादे से सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास में घुसने का आरोप है. उस पर अभिनेता और उनके स्टाफ़ सदस्य पर लकड़ी के हथियार और ब्लेड से हमला करने का भी आरोप है.
16 जनवरी 2025 को सैफ पर हुआ था हमला
बता दें सैफ अली खान को 16 जनवरी की सुबह मुंबई स्थित उनके घर पर एक घुसपैठिये ने चाकू मार दिया था. बताया गया कि रात करीब 2 बजे एक्टर ने शोर सुना जब जेह के कमरे में उनकी एक महिला कर्मचारी पर हमला किया गया. इस पर सैफ ने हस्तक्षेप किया, जिसके कारण दोनों के बीच विवाद (Saif Stabbing Case)हुआ हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू मारा. जिससे सैफ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद सैफ ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी सर्जरी और इलाज हुआ. हालांकि, सैफ अली खान को 21 जनवरी को छुट्टी दे दी गई थी.
Tags : actor saif ali khan news today | Big Twist in Saif Ali Khan Attack Case | kareena or saif ali khan images | saif ali khan news | Saif Ali Khan Attack News: | Saif Ali Khan Attack LIve UPDATE | bollywood actor saif ali khan
Read More
RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’