Advertisment

Saif Ali Khan को चाकू मारने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने

ताजा खबर: सैफ अली खान एक हमलावर द्वारा चाकू घोंपने से घायल हो गए. वहीं अब सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर भी सामने आ चुकी हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Saif Ali Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बुधवार देर रात मुंबई में अपने घर में घुसने की कोशिश कर रहे एक हमलावर द्वारा चाकू घोंपने से घायल हो गए। घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गई। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया। वहीं अब सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर भी सामने आ चुकी हैं. 

बिल्डिंग से भागता दिखा आरोपी

आपको बता दें सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के आरोपी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सीढ़ियों पर कैमरे की तरफ देखता हुआ नजर आ रहा है। इस पर लगे टाइमस्टैम्प के मुताबिक यह फोटो दोपहर करीब 2:33 बजे की है। वहीं मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई के बांद्रा इलाके में सैफ अली खान के घर पर तैनात है.

सैफ अली खान को लगे छह घाव

Saif Ali Khan's team releases official statement: Actor is out of surgery;  currently in recovery

सैफ अली खान पर गुरुवार को सुबह करीब 2:30 बजे चोरों ने हमला किया.मुंबई पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति कथित तौर पर रात करीब 2.30 बजे सैफ के घर में घुसा.घटना के दौरान, कथित तौर पर चाकू से हुई मुठभेड़ में सैफ घायल हो गए.उन्हें चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो गहरे थे.ये गर्दन और रीढ़ के पास हैं.पुलिस को सुबह 3 बजे सूचना दी गई और एक्टरको सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टर्स की ओर से जारी किया गया बयान

सर्जरी में शामिल रहे डॉ. नितिन डांगे ने आधिकारिक बयान में बताया, "सैफ अली खान को सुबह 2 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण उन्हें वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी.चाकू को निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए सर्जरी की गई. उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो और गहरे घाव थे, जिन्हें डॉ. लीना जैन के नेतृत्व वाली प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया.हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीनिवास कुडवा भी उनकी निगरानी कर रहे थे.अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं".

सैफ अली खान का वर्कफ्रंट

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में  भर्ती | Bollywood actor saif ali khan attacked admitted in leelavati  hospital

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान ने आखिरी बार देवरा: भाग 1 में अपनी भूमिका से प्रशंसकों को प्रभावित किया, जो उनकी तेलुगु शुरुआत थी.कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. इसके बाद, उनकी झोली में जयदीप अहलावत के साथ ज्वेल थीफ है.यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.

Read More

चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!

सैफ अली खान पर हमला होने के बाद करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान

सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं एक्टर

Advertisment
Latest Stories