Advertisment

Sakshi Tanwer Birthday: मजबूत किरदारों की पहचान बनीं साक्षी तंवर, हर रोल में छोड़ी गहरी छाप

ताजा खबर: टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. मजबूत, आत्मनिर्भर और परंपरागत सोच से हटकर ...

New Update
sakshi tanwer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी और फिल्मों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. मजबूत, आत्मनिर्भर और परंपरागत सोच से हटकर किरदार निभाने के लिए पहचानी जाने वाली साक्षी तंवर भारतीय टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं. उन्होंने टीवी के साथ-साथ फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.

Advertisment

Read More: Mahhi Vij की डेटिंग अफवाहों पर Jay Bhanushali ने दिया रिएक्शन —“हमारी कहानी में..."

साधारण परिवार से स्टारडम तक का सफर

This is how mother taught sakshi tanwar a lesson over a pimple in hindi | sakshi  tanwar talking about her mothers lessons | Herzindagi

साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर जिले के एक मध्यमवर्गीय राजपूत परिवार में हुआ था. उनके पिता राजेंद्र सिंह तंवर सीबीआई में अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने कई केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई की और बाद में लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले वह एक फाइव स्टार होटल में सेल्स ट्रेनी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस स्मृति इरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीजन 2  में नज़र आई थी

दूरदर्शन से शुरू हुआ करियर

साक्षी तंवर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में दूरदर्शन के शो ‘अलबेला सुर मेला’ से बतौर एंकर की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान मिली एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से, जिसमें उन्होंने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया. इस रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया और वह भारतीय टेलीविजन की सबसे बड़ी स्टार्स में शामिल हो गईं.

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मिली नई ऊंचाई

sakshi tanwer shows

इसके बाद साक्षी ने ‘कुटुंब’, ‘देवी’, और ‘कहानी हमारे महाभारत की’ जैसे कई चर्चित शोज़ में काम किया. लेकिन साल 2011 में आए शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. इसमें उन्होंने प्रिया शर्मा कपूर का किरदार निभाया, जो देर से शादी करने वाली एक आत्मनिर्भर महिला की कहानी थी. राम कपूर के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन गई.

देवी मां के हाथों होगा वासु का अंत | Devi - Full Episode - 78 | Sakshi  Tanwar

Sakshi Tanwar - IMDb

Ram Kapoor reveals how Ronit Roy and Sakshi Tanwar built generational wealth

Read More: फातिमा सना शेख: हर किरदार में नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस

फिल्मों और ओटीटी पर भी छाईं साक्षी

Aamir Khan credits his mother for casting Sakshi Tanwar in Dangal - India  Today

टीवी के बाद साक्षी तंवर ने फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. साल 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने आमिर खान की पत्नी दया कौर का किरदार निभाया, जिसे खूब सराहा गया. इसके बाद वे ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में नजर आईं.
वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘कर ले तू भी मोहब्बत’, ‘मिशन ओवर मार्स’ और ‘माई: अ मदर्स रेज’ जैसी सीरीज में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया.

A Mother's Rage | Mai | Sakshi Tanwar | Netflix India

Mission Over Mars (TV Series 2019– ) - IMDb

राम कपूर-साक्षी तंवर की वेब सीरीज 'कर ले तू भी मोहब्बत' का ट्रेलर हुआ रिलीज  - Ram Kapoor & Sakshi Tanwar's Web Series 'kar Le Tu Bhi Mohabbat' Trailer  Is Out -

Prime Video: Samrat Prithviraj

सिंगल मदर बनकर बनीं मिसाल

साल 2018 में साक्षी तंवर ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा फैसला लेते हुए एक बच्ची को गोद लिया और सिंगल मदर बनने का रास्ता चुना. उन्होंने अपनी बेटी का नाम दित्या तंवर रखा. उनका यह कदम समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की एक मजबूत मिसाल बन गया.

अवॉर्ड्स और लोकप्रियता का सिलसिला

sakshi tanwar after longtime arrived at the critics choice Awards

अपने शानदार करियर के दौरान साक्षी तंवर को कई बड़े सम्मान मिले हैं. उन्हें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, इंडियन टेली अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं. साथ ही, वह फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 जैसी सूचियों में भी शामिल हो चुकी हैं.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

इतनी बदल गई 'टीवी की पार्वती', इवेंट में दिखा रॉयल लुक, देखकर फैंस बोले-  घायल कर दिया - Sakshi tanwar royal look from netflix event goes viral the  royals teaser zeenat aman
दलदल: यह प्राइम वीडियो के लिए एक दमदार वेब सीरीज़ है जिसमें तंवर एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगी. शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है.

हालिया रिलीज़

The Royals (टीवी सीरीज़ 2025– ) - IMDb
द रॉयल्स (2025): इस नेटफ्लिक्स रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ में, जो मई 2025 में प्रीमियर हुई थी, तंवर ने एक शाही रानी का रोल निभाया था.

Sharmajee ki beti ott release date and platform when and where to watch sakshi  tanwar film | OTT पर चलने वाला है 'शर्माजी की बेटी' का जादू, जानें कब और  कहां देखें ताहिरा कश्यप की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म
शर्माजी की बेटी (2024): यह फिल्म, जिसमें दिव्या दत्ता और सैयामी खेर भी थीं, 28 जून 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. एक कोचिंग इंस्टीट्यूट टीचर के तौर पर उनके परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स ने काफी सराहा.

Read More: ऑस्कर की रेस में भारत की मजबूत एंट्री, 2026 में मिल सकते हैं ज्यादा मौके

FAQ 

Q1. साक्षी तंवर का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. साक्षी तंवर का जन्म 12 जनवरी 1973 को अलवर, राजस्थान में हुआ था.

Q2. साक्षी तंवर को सबसे ज्यादा पहचान किस टीवी शो से मिली?

A. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती अग्रवाल के किरदार से मिली.

Q3. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर ने कौन सा रोल निभाया था?

A. इस शो में उन्होंने प्रिय शर्मा कपूर का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Q4. साक्षी तंवर ने फिल्मों में किन प्रमुख प्रोजेक्ट्स में काम किया है?

A. उन्होंने फिल्मों ‘दंगल’ (2016) और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (2022) जैसी बड़ी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

Q5. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर साक्षी तंवर किन सीरीज के लिए जानी जाती हैं?

A. वह ‘कर ले तू भी मोहब्बत’, ‘मिशन ओवर मार्स’ और ‘माई: अ मदर्स रेज’ जैसी वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं.

Read More: Karan Kundrra–Sunny Leone की होस्टिंग में शुरू हुआ ‘स्प्लिट्सविला X6’, फैंस हुए एक्साइटेड

Sakshi Tanwar love story | Sakshi Tanwar interview 

Advertisment
Latest Stories