/mayapuri/media/media_files/2026/01/10/karan-kundrra-sunny-leone-2026-01-10-14-57-53.jpg)
ताजा खबर: पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X6’ (Splitsvilla new season)इस बार नए कॉन्सेप्ट और ज्यादा एंटरटेनमेंट के साथ ऑनएयर हो चुका है. इस सीजन में दर्शकों को दो अलग-अलग थीम्स देखने को मिल रही हैं — प्यार विला और पैसा विला. इन दोनों विला के बीच होने वाला खेल इस बार शो को पहले से ज्यादा रोमांचक बना रहा है.
Read More: ‘Border 2’ से कमबैक कर रहे Ahaan Shetty, सामने आई फिल्मों से दूरी की असली वजह
सनी लियोनी और करण कुंद्रा की दमदार होस्टिंग
इस सीजन में शो की मेजबानी सनी लियोनी कर रही हैं, जबकि उनके साथ को-होस्ट के तौर पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra Splitsvilla) नजर आ रहे हैं. करण की एंट्री से शो में एक नई एनर्जी देखने को मिल रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री शो को और भी मजेदार बना रही है.
प्यार विला से हुई शो की शुरुआत
शो की शुरुआत लड़कियों की एंट्री से होती है, जहां सभी पहले प्यार विला में पहुंचती हैं. यहां वे न सिर्फ अपना परिचय देती हैं, बल्कि यह भी बताती हैं कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं. इसके बाद करण कुंद्रा उनसे एक दिलचस्प टास्क करवाते हैं, जिसमें उन्हें एक लव पोशन चुनना होता है. हर पोशन में लड़कों की तीन-तीन खूबियां लिखी होती हैं.कोई कर्ली हेयर वाले लड़कों को पसंद करता है, तो कोई शांत और सिक्योर पर्सनालिटी को चुनता है.
Read More: ‘तान्हाजी’ को 6 साल पूरे, अजय देवगन के कैप्शन ने बढ़ाई सीक्वल की उम्मीद
दीक्षा का बयान और करण का पर्सनल खुलासा (Splitsvilla latest episode)
इसी दौरान सनी लियोनी कंटेस्टेंट दीक्षा से पूछती हैं कि उन्हें किस तरह का लड़का पसंद है. दीक्षा कहती हैं कि उन्हें ऐसा इंसान चाहिए जो दुनिया के लिए बुरा हो, लेकिन सिर्फ उनके लिए अच्छा हो.इस पर करण कुंद्रा भी अपनी पर्सनल लाइफ का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि वह भी कभी “बैड बॉय” थे, लेकिन प्यार ने उन्हें बदल दिया. करण कहते हैं,“जब कोई बुरा इंसान सिर्फ आपके लिए अच्छा बन जाए, तो उसे दुनिया की कोई ताकत नहीं बदल सकती.”सनी लियोनी भी सहमति जताते हुए कहती हैं कि उनके पति डेनियल भी कभी ऐसे ही थे.
टैलेंट राउंड में दिखी लड़कों की झलक (Splitsvilla contestants)
इसके बाद शो में लड़कों की एंट्री होती है, जहां वे अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाकर लड़कियों को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. इस सीजन में रोडीज फेम योगेश रावत और हिमांशु अरोड़ा की एंट्री खास चर्चा में रही. दोनों ने अपने अंदाज से सभी का ध्यान खींचा.
Read More: एक्शन से रोमांस तक, ‘ओ रोमियो’ टीज़र में दिखा शाहिद कपूर का अलग ही अंदाज
हार्ट लॉकेट टास्क में किसे मिला सबसे ज्यादा प्यार?
टैलेंट राउंड के बाद करण लड़कियों से कहते हैं कि वे जिस लड़के को पसंद करती हैं, उसे हार्ट लॉकेट दें. इस टास्क में हिमांशु अरोड़ा को सबसे ज्यादा हार्ट्स मिलते हैं, जबकि योगेश रावत दूसरे नंबर पर रहते हैं. इससे शो में शुरुआती फेवरेट कंटेस्टेंट्स भी सामने आ जाते हैं.
पैसा विला में होने वाला है बड़ा ड्रामा
एपिसोड के आखिर में सभी कंटेस्टेंट्स प्यार विला में नजर आते हैं, लेकिन अगले एपिसोड के प्रोमो में दिखाया जाता है कि पैसा विला में जबरदस्त झगड़े और टकराव देखने को मिलेंगे. इससे साफ है कि आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा और भी बढ़ने वाला है.
सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
शो को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. कई फैंस ने करण कुंद्रा की होस्टिंग की तारीफ की है, तो कुछ लोग हिमांशु और योगेश की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. वहीं दर्शक एल्विश यादव की एंट्री को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं और लगातार पूछ रहे हैं कि उनका एपिसोड कब आएगा.
FAQ
Q1. ‘स्प्लिट्सविला X6’ का नया कॉन्सेप्ट क्या है?
A. इस सीजन में शो दो थीम्स पर आधारित है — प्यार विला और पैसा विला, जहां कंटेस्टेंट्स को प्यार और पैसों के बीच फैसले लेने होते हैं.
Q2. ‘स्प्लिट्सविला X6’ के होस्ट कौन हैं?
A. शो को सनी लियोनी और करण कुंद्रा होस्ट कर रहे हैं.
Q3. इस सीजन में कुल कितने कंटेस्टेंट्स हैं?
A. इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं.
Q4. शो की शुरुआत किस विला से होती है?
A. शो की शुरुआत प्यार विला से होती है, जहां लड़कियां पहले एंट्री करती हैं.
Q5. ‘लव पोशन’ टास्क क्या है?
A. इस टास्क में लड़कियां ऐसे पोशन चुनती हैं, जिन पर लड़कों की खास खूबियां लिखी होती हैं—जैसे शांत स्वभाव, सिक्योर नेचर या स्टाइलिश लुक.
Read More:जिसे कहा गया था डांस नहीं कर पाओगे, वही बना बॉलीवुड का सुपरस्टार — ऋतिक रोशन
Karan Kundrra | karan kundrra news | Sunny Leone | Splitsvilla X6 | Splitsvilla X6: Pyaar Ya Paisa
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)