Advertisment

Mahhi Vij की डेटिंग अफवाहों पर Jay Bhanushali ने दिया रिएक्शन —“हमारी कहानी में..."

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रहे जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.

New Update
Mahhi Vij
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल रहे जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हाल ही में माही विज का नाम नदीम नादज़ के साथ जोड़े जाने लगा, जिसके बाद यह मामला और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. अब इन तमाम अफवाहों पर जय भानुशाली ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए साफ शब्दों में अपनी बात रखी है.

Advertisment

Read More: फातिमा सना शेख: हर किरदार में नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस

‘हर ब्रेकअप में विलेन नहीं होता’ – जय का बयान

Jay also reposted Mahhi’s post slamming the rumours.

जय भानुशाली ने डेटिंग रूमर्स को लेकर कहा कि लोग किसी भी रिश्ते के टूटने के बाद हमेशा एक “विलेन” ढूंढने लगते हैं, जबकि हकीकत में ऐसा जरूरी नहीं होता. उन्होंने कहा कि उनकी और माही की जुदाई में कोई भी गलत नहीं है, लेकिन फिर भी लोग किसी एक को दोषी ठहराना चाहते हैं. जय का मानना है कि हर रिश्ते की अपनी जटिलताएं होती हैं और हर बार किसी तीसरे व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं.

16 साल बाद अलग होने का फैसला

इस महीने की शुरुआत में जय भानुशाली और माही विज ने यह ऐलान किया था कि वे 16 साल साथ रहने के बाद अलग हो रहे हैं. दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि भले ही वे पति-पत्नी के रूप में साथ नहीं रहेंगे, लेकिन अपने बच्चों की परवरिश वे मिलकर करेंगे. उनके इस फैसले के बाद फैंस जहां भावुक हो गए थे, वहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया.

नदीम नादज़ के साथ नाम जुड़ने पर बढ़ा विवाद

माही विज ने जब अपने दोस्त नदीम नादज़ के लिए सोशल मीडिया पर एक बर्थडे पोस्ट शेयर की, तो कुछ यूजर्स ने इसे गलत नजर से देखना शुरू कर दिया. इसके बाद माही और नदीम के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया.

Read More: ऑस्कर की रेस में भारत की मजबूत एंट्री, 2026 में मिल सकते हैं ज्यादा मौके

अंकिता लोखंडे ने किया खुलकर समर्थन

Jay's Insta Story.

इस पूरे विवाद के बीच अभिनेत्री अंकिता लोखंडे माही और नदीम के समर्थन में सामने आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए एक पिता समान रहे हैं और उनकी बेटी तारा के लिए भी वह एक गाइडिंग फिगर हैं. अंकिता ने लोगों से अपील की कि बिना वजह किसी के चरित्र पर सवाल न उठाएं और नकारात्मकता फैलाना बंद करें.

जय ने अंकिता और माही की पोस्ट की शेयर

अंकिता लोखंडे के इस बयान का समर्थन करते हुए जय भानुशाली ने भी उनकी पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा,“धन्यवाद अंकिता, मैं आपकी हर बात से सहमत हूं.”इसके बाद जय ने माही की उस पोस्ट को भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इन अफवाहों को बेहद घटिया और शर्मनाक बताया था. जय ने साफ कहा,“हमने पहले ही कहा था कि हमारी कहानी में कोई विलेन नहीं है, फिर भी लोग जबरदस्ती एक विलेन बनाना चाहते हैं. प्लीज़ इसे बंद करें.”

बच्चों के लिए साथ खड़े रहेंगे जय और माही

जय और माही ने अपने अलगाव की घोषणा करते वक्त यह भी साफ किया था कि वे अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा था कि वे ड्रामा और नेगेटिविटी से दूर रहकर शांति और समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

एक खूबसूरत लव स्टोरी का नया मोड़

जय और माही की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है. दोनों की पहली मुलाकात एक क्लब में हुई थी और जय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिर्फ तीन महीने में ही उन्हें एहसास हो गया था कि माही ही उनकी जिंदगी की साथी हैं. साल 2010 में दोनों ने शादी की थी. बाद में वे दो बच्चों राजवीर और खुशी के फोस्टर पैरेंट बने और साल 2019 में उन्होंने IVF के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.

Read More: Karan Kundrra–Sunny Leone की होस्टिंग में शुरू हुआ ‘स्प्लिट्सविला X6’, फैंस हुए एक्साइटेड

FAQ 

Q1. जय भानुशाली और माही विज ने अलग होने का ऐलान कब किया?

A. दोनों ने हाल ही में, इस महीने की शुरुआत में, 16 साल साथ रहने के बाद अलग होने का ऐलान किया.

Q2. माही विज का नाम किसके साथ जोड़ा जा रहा था?

A. सोशल मीडिया पर माही विज का नाम उनके दोस्त नदीम नादज़ के साथ जोड़ा जा रहा था.

Q3. इन डेटिंग अफवाहों पर जय भानुशाली ने क्या कहा?

A. जय ने साफ कहा कि लोग हर ब्रेकअप में एक “विलेन” ढूंढने लगते हैं, जबकि हकीकत में ऐसा जरूरी नहीं होता. उन्होंने कहा कि उनकी और माही की कहानी में कोई विलेन नहीं है.

Q4. नदीम नादज़ को लेकर अंकिता लोखंडे ने क्या कहा?

A. अंकिता लोखंडे ने कहा कि नदीम हमेशा से माही और जय के लिए एक पिता समान व्यक्ति रहे हैं और उनकी बेटी तारा के लिए भी एक गाइडिंग फिगर हैं.

Q5. जय भानुशाली ने अंकिता लोखंडे की पोस्ट पर क्या प्रतिक्रिया दी?

A. जय ने अंकिता की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि वह उनकी हर बात से सहमत हैं.

Read More: ‘Border 2’ से कमबैक कर रहे Ahaan Shetty, सामने आई फिल्मों से दूरी की असली वजह

 Mahhi Vij | Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce | Mahhi Vij age | Mahhi Vij husband | Mahhi Vij Instagram | Mahhi Vij kids | mahhi vij troll

#Mahhi Vij #Mahhi Vij Instagram #Mahhi Vij husband #Mahhi Vij kids #Mahhi Vij age #mahhi vij troll #Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce
Advertisment
Latest Stories