/mayapuri/media/media_files/2024/12/28/yChDTetK0PKHsQkjyrcd.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान ने कल, 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया. अपनी बहन अर्पिता के घर एक खास पार्टी के बाद, वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुजरात के जामनगर पहुंचे. इस दौरान जामनगर में सलमान और उनके परिवार के साथ कारों का एक लंबा काफिला देखा गया.
ऐसा था नजारा
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/5db128c37d668f73dd0c5906ddd6aba69dbee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मौके पर सलमान के जन्मदिन के अवसर पर अंबानी परिवार द्वारा एक भव्य जश्न का आयोजन किया गया. बर्थडे सेलिब्रेशन का मुख्य कार्यक्रम अंबानी परिवार के भव्य बंगले में किया गया. बंगले की सजावट की बात करे तो इसे शानदार रौशनी के साथ सजाया गया था. इसके साथ ही वहां खूबसूरत बल्बों से सजाकर सलमान को बर्थ डे विश किया गया था. सलमान को विश करने का तरीका काफी अलग था. सजावट में दिल का चिन्ह बनाये हुए “लव यू भाईजान” लिखा था. इसके अलावा, कई जगह पर “हैप्पी बर्थडे भाई” के साइन लगाए गए थे. डाइनिंग टेबल्स की सजावट में भी सलमान की तस्वीरें थी, जो उनके सुपरस्टार स्टेटस को और भी खास बना रही थीं. इस दौरान आतिशबाजी की बौछार भी देखने को मिली. साथ ही पार्टी में सलमान का सुपरहिट गाना “जुम्मे की रात” भी बज रहा था. जिसने पूरे माहौल को शानदार बना दिया था.
सलमान और अनंत अंबानी के साथ
/mayapuri/media/post_attachments/0ce71cde-e80.jpg)
सलमान के बर्थडे पर अनंत अंबानी भी उनके साथ एंजॉय करते दिखे. इस दौरान उन्होंने जींस और शर्ट पहनी थी. सलमान और अनंत अंबानी की बोन्डिंग अनंत अंबानी की शादी में देखने को मिली थी जहाँ, सलमान ने अनंत को गोद में उठा लिया था.
सोहेल खान
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/32f13cf99f1fec5830c43189a26c05d8f3f16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पार्टी में सोहेल खान और उनके बेटे निर्वाण खान भी दिखे. इस दौरान सभी ने कूल लुक लिया हुआ था.
डीन पांडे
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/c273d523d8eabccbc00bbce4d6599edbbc74d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या पांडे की चाची डीन पांडे भी इस मौके पर स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देते हुए देखी गई. इस दौरान उनके साथ अल्वीरा खान और वर्धा खान भी नज़र आई.
गणपति बप्पा
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/23a8c11e1c85587803dd5e615bff985e25fa6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पार्टी में गणपति बप्पा की भी एक बड़ी- सी मूर्ति देखने को मिली. सलमान खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही ‘सिकंदर’ फिल्म में नजर आएंगे. जिसका आज टीजर भी लॉन्च किया गया. दर्शकों ने इस टीजर को काफी पसंद किया. यह फिल्म अगले साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
ReadMore
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज
Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
Follow Us
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/12/28/598e1a0803b4ef9f2fc790b712360cf46d769.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)