Advertisment

Salman Khan Bodyguard Shera Father Death: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर टूटा दुखों का पहाड़, 88 साल की उम्र में पिता का हुआ निधन

ताजा खबर: Salman Khan Bodyguard Shera Father Death: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का आज निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे.

New Update
Salman Khan Bodyguard Shera Father Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shera Father Death: सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड (Salman Khan Bodyguard) शेरा (Shera)के पिता सुंदर सिंह जॉली (Sunder Singh Jolly) का आज निधन हो गया. वह कैंसर से जूझ रहे थे. शेरा के पिता (Shera Father) की उम्र 88 साल थी. उनका अंतिम संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में होगा.

आज किया जाएगा शेरा के पिता का अंतिम संस्कार

Salman Khan Bodyguard Shera

आपको बता दें कि शेरा ने एक आधिकारिक बयान शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्ग सिधार गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके आवास 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी."

हाल ही में शेरा ने मनाया था अपने पिता का जन्मदिन

कुछ महीने पहले, शेरा ने अपने पिता का 88वाँ जन्मदिन मनाया था और उन्हें "अपना हीरो" बताया था. उन्होंने अपने पिता संग फोटो शेयर करते हुए लिखा खा कि, "मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझमें जो भी शक्ति है, वह आपसे ही आती है. हमेशा प्यार करता हूं पापा!"

खुद की सुरक्षा एजेंसी चलाते हैं शेरा 

Salman Khan Bodyguard Shera

शेरा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जानी-मानी हस्ती हैं. शेरा 1995 से सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड (Salman Khan Bodyguard Shera) और सुरक्षा प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. सलमान खान के साथ दशकों तक काम करने के अलावा, वह अपनी खुद की सुरक्षा एजेंसी, टाइगर सिक्योरिटी, भी चलाते हैं. उनकी कंपनी करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल चुकी है. माइक टायसन और जस्टिन बीबर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों ने भी भारत दौरे के दौरान उनकी सेवाओं का इस्तेमाल किया है.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में (Salman Khan Upcoming Films) 

Salman Khan

सलमान आखिरी बार एआर मुरुगादॉस की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक, स्मिता पाटिल और किशोर भी थे. वह अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे, जो 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई झड़पों पर आधारित है.

Tags : Salman Khan Bodyguard Salary | salman khan new film | salman khan new look | salman khan new movie | Salman Khan new song | salman khan news latest | salman khan news today | Salman Khan new video | Salman Khan Bodyguard Shera Father Death

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Advertisment
Latest Stories