/mayapuri/media/media_files/2025/11/05/salman-khan-2025-11-05-13-38-50.jpg)
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर कानूनी विवाद में घिर गए हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार, कोटा की उपभोक्ता अदालत ने उन्हें भ्रामक विज्ञापनों (Pan Masala Advertisements) से जुड़े एक मामले में नोटिस जारी किया है. यह शिकायत राजस्थान हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील और राजनीतिक नेता इंदर मोहन सिंह हनी ने दर्ज कराई है, जिन्होंने ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ सख्त कदम (Complaint against Salman Khan for pan masala Advertisements) उठाने की मांग की है जो आम उपभोक्ताओं को भ्रमित कर सकते हैं. फिलहाल सलमान और मैन्युफैक्चरिंग फर्म ने अभी तक याचिका का जवाब नहीं दिया है.
Sikandar: Salman Khan ने 'सिकंदर' के निर्देशक पर निकाली भड़ास
सलमान खान पर लगाया ये आरोप (Salman Khan Legal Issues Over Deceptive Pan Masala Advertisements)
आपको बता दे कि राजस्थान हाई कोर्ट के सीनियर पॉलिटिकल लीडर और वकील इंदर मोहन सिंह हनी कोटा कंज्यूमर कोर्ट में कहा कि सलमान द्वारा एंडोर्स किए गए पान मसाले को बनाने वाली कंपनी गुमराह करने वाले विज्ञापनों में शामिल रही है. इस प्रोडक्ट को 'केसर-युक्त इलायची' (Complaint against Salman Khan for pan masala ad) और 'केसर-युक्त पान मसाला' बताकर प्रमोट किया गया था, जिससे युवाओं को गुमराह किया जा सकता है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि ऐसे दावे गलत हैं क्योंकि केसर, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये प्रति किलो है, वह 5 रुपये में बिकने वाले प्रोडक्ट में एक इंग्रीडिएंट नहीं हो सकता.
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से की ये अपील (Complaint against Salman Khan for pan masala ad)
वहीँ याचिकाकर्ता ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, “सलमान खान कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं. हमने इसके खिलाफ कोटा कंज्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज की है, और सुनवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. दूसरे देशों में सेलिब्रिटी या फिल्म स्टार कोल्ड ड्रिंक्स का भी प्रमोशन नहीं करते, लेकिन ये लोग तंबाकू और पान मसाला का प्रमोशन कर रहे हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे युवाओं को गलत मैसेज न दें, क्योंकि पान मसाला मुंह के कैंसर के मुख्य कारणों में से एक है”.
27 नवंबर को होगी सुनवाई (The hearing will be held on November 27)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/25/salman-khan-gets-personal-on-bigg-boss-19-premiere-2025-08-25-10-39-26.jpg)
कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने एक्टर को नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली सुनवाई 27 नवंबर को तय है.
Battle of Galwan: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान के लिए एक मिलिट्री एंथम किया रिकॉर्ड
सलमान खान का वर्क फ्रंट (Salman Khan Workfront)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/16/battle-of-galwan-2025-10-16-10-30-18.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान खान इस समय अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) की शूटिंग में बिज़ी हैं. फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" 2020 के गलवान घाटी संघर्ष की गहन पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें उस अवधि के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वास्तविक जीवन की वीरता को दिखाया जाएगा.फिल्म में सलमान खान की मुख्य( Salman Khan Film Battle of Galwan) भूमिका में नजर आएंगे जबकि चित्रांगदा सिंह एक प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी के रूप में उनके साथ हैं. इसके अलावा एक्टर mबिग बॉस 19 भी होस्ट कर रहे हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. सलमान खान को कोर्ट से नोटिस क्यों मिला है? (Why has Salman Khan received a court notice?)
उत्तर 1. कोटा की एक कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान को पान मसाला ब्रांड के भ्रामक विज्ञापन करने के आरोप में नोटिस जारी किया है.
प्रश्न 2. सलमान खान पर क्या आरोप लगाया गया है? (What is the allegation against Salman Khan?)
उत्तर 2. शिकायत में कहा गया है कि सलमान खान का यह विज्ञापन उपभोक्ताओं को गुमराह करता है और उत्पाद के वास्तविक प्रभाव को छिपाता है.
प्रश्न 3. यह मामला किस ब्रांड के विज्ञापन से जुड़ा है? (Which brand’s advertisement is under question?)
उत्तर 3. यह नोटिस सलमान खान द्वारा प्रमोट किए गए एक पान मसाला ब्रांड से संबंधित है, जिसका नाम केस की कार्यवाही में स्पष्ट होगा.
प्रश्न 4. शिकायत किसने दर्ज कराई है? (Who filed the complaint?)
उत्तर 4. यह शिकायत राजस्थान के कोटा में सीनियर राजनीतिक नेता और वकील इंदर सिंह जादावत द्वारा दर्ज कराई गई है.
प्रश्न 5. अब कोर्ट की अगली कार्रवाई क्या होगी? (What action might the court take next?)
उत्तर 5. कोर्ट ने सलमान खान से जवाब मांगा है. अगर उन्हें भ्रामक विज्ञापन का दोषी पाया गया, तो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है.
Tags : salman khan controversy | pan masala brand endorsement | vimal pan masala
Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ
Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)